उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण की जंग शुरू हो चुकी है. कोई उन्नाव में रैली कर रहा है तो कोई अमेठी में. कोई अयोध्या में बोल रहा है तो कोई बाराबंकी में. हर चरण के साथ उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई का पारा चढ़ता जा रहा है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित किया. कस्ता विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले की सरकार की संवेदना माफिया, अपराधी और आतंकवादियों के साथ थी. समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ. नई हवा है, वही सपा है.


उन्होंने कहा, 5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ. प्रदेश में अब अराजकता नहीं फैली. माफिया के कमाई पर सरकार का बुलडोजर चलता है. 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी. भारत का कोरोना प्रबंधन पूरे दुनिया में सराहा गया.  कोरोना काल में हर गरीब को राशन मिला है. 


मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों अहमदाबाद (गुजरात) विस्फोट मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है.


उन्‍होंने कहा, 'उस आतंकी के पिता का संबंध सपा से है और वह सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है. समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्‍यों है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.' खीरी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. योगी ने जनसभा में केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उसके लाभार्थियों का आंकड़ा गिनाया और दोनों सरकारों की उपलब्धियों का ब्योरा दिया.


इससे पहले हरदोई रैली में पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे. आपको केवल एक ही बात याद रखनी है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास. ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं. ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते. 


उन्होंने कहा, मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक ज़माने में ख़बर बनती थी. घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी. घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं. जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते. 


अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


'धुआं उड़ाने वाले अब धुआं हो जाएंगे', अखिलेश यादव बोले- BJP सत्ता में आई तो 200 रुपए लीटर बेचेगी पेट्रोल