UP Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है. पर वे आख़िरकार कहां से लड़ेंगें? इस पर सस्पेंस बना हुआ है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष खुद ही इस पर से पर्दा नहीं उठाना चाहते हैं. क्या वे आज़मगढ़ (Azamgarh) कि किसी सीट से चुनाव लड़ेंगें? उन्होंने खुद भी कहा है कि वे आज़मगढ़ की जनता से बात कर ये फ़ैसला करेंगे. चर्चा है कि वे जुले की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 


वहां से नफ़ीस अहमद समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने ट्वीट कर अखिलेश से गोपालपुर से ही चुनाव लड़ने की अपील की है. नफ़ीस ने कहा कि ऐसा हुआ तो इलाक़े का मान सम्मान बढ़ेगा. वोटों के समीकरण के हिसाब से ये सीट समाजवादी पार्टी के लिए सेफ़ सीट है.


अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की कहानी में एक ट्विस्ट और है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वे संभल के गुन्नौर से भी क़िस्मत आज़मा सकते हैं. अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के पत्रकारों के सवाल के जवाब में ये भी कहा था कि मैं बाबा से पहले चुनाव लड़ सकता हूं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां 3 मार्च को मतदान है. जबकि गुन्नौर में 14 फ़रवरी को वोट डाले जायेंगे.


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खुद के बयान के हिसाब से तो गुन्नौर से चुनाव लड़ने की बात सच लगती है. यहां से उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी दो बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट का समीकरण अखिलेश यादव के लिए सुरक्षित माना जा सकता है. 


पिछली बार यहां से बीजेपी जीत गई थी. समाजवादी पार्टी ने यहां से राम खिलाड़ी यादव को अपना उम्मीदवार भी बना दिया है. लेकिन अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का मन बनाया तो सारे समीकरण उनके पक्ष में जा सकते हैं. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे.


UP Election 2022: SP-RLD गठबंधन, BJP या BSP? Western UP में कौन है ज्यादा पावरफुल