Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए और दिल्ली की जनता से इन घोटालों पर जवाब मांगने का आग्रह किया.
अमित शाह ने आरोप लगाया कि शराब नीति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, जिससे दिल्ली सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ. उन्होंने दावा किया कि शराब घोटाले में केजरीवाल की सरकार सीधे तौर पर शामिल है. शाह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक परियोजना में बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्टिंग और भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने इसे जनता के पैसों का दुरुपयोग बताया.
शीशमहल पर तंजगृह मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एक किस्सा सुनाते हुए कहा "कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए। मैंने उनसे पूछा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है? उनमें से एक बच्चे ने बताया कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा 'शीशमहल' बनवाया है, जब वे राजनीति में आए थे, तो कहते थे कि वे सरकारी गाड़ी या बंगला नहीं लेंगे, आज उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसे से 'शीशमहल' बनवाया है. केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना होगा."
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से मुख्यमंत्री तकशाह ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से राजनीति में कदम रखा, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार के रास्ते पर चल पड़े. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है.अमित शाह ने कहा, "जो व्यक्ति राजनीति में न आने की बात करते थे, वही व्यक्ति आज भ्रष्टाचार के सबसे बड़े आरोपों में घिरा हुआ है,"उन्होंने सवाल किया, "क्या दिल्ली की जनता को इन घोटालों का हिसाब नहीं मिलना चाहिए?"
क्या बोले थे पीएम मोदी?बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रैली में आम आदमी पार्टी (आप) पर कई घोटालों का आरोप लगाया था और "आपदा" करार दिया था, उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपने लिए 'शीशमहल' बनवा सकते थे, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए घर बनाने को प्राथमिकता दी. भाजपा केजरीवाल पर मुख्यमंत्री रहते हुए उनके आधिकारिक आवास पर खर्च करने के आरोपों को लेकर लगातार हमलावर है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है। प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ़ उतारा गया है, जबकि रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ़ उतारा गया है।