Tripura Election Results 2023: त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी सरकार की वापसी हो रही है. त्रिपुरा के सीएम ने इस जीत को जनता समर्पित किया है. एबीपी से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह के बारे में तय करेंगे.


2023 के चुनाव में कम सीट आने पर बीजेपी नेता ने कहा कि हमने अधिक सीटों की उम्मीद लगाई थी लेकिन जनता ने जो फैसला दिया है, उसे मानना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद हम इसकी समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि किस वजह से हमारी सीटें कम हुईं.


दोबारा शपथ ग्रहण के सवाल पर त्रिपुरा के सीएम ने कहा कि इस बारे में फैसला आलाकमान तय करेगा. उन्होंने कहा, शपथग्रहण जब होगा, इस बारे में पता चल जाएगा. इसके बारे में प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा और अमित शाह फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा किया जाएगा.


टिपरा मोथा पर क्या कहा?
टिपरा मोथा को शानदार प्रदर्शन पर बीजेपी नेता ने प्रद्योत देबबर्मा को बधाई दी. सरकार में शामिल करने पर माणिक साहा ने कहा कि हमने चुनाव से पहले भी उनके साथ बात की थी लेकिन उनके एजेंडे के चलते हमारा गठबंधन नहीं बन सका. साहा ने कहा कि अब वो चुनकर आ रहे हैं तो जनजातियों के मुद्दों पर जरूरत पड़ी तो उनसे जरूर बात होगी.


पीएम के सिर जीत का सेहरा
त्रिपुरा में लगातार दूसरी जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर बांधते हुए माणिक साहा ने कहा, यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में हुई है. इसके साथ ही जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह जी ने यहां पर हम सभी को उत्साहित किया, वह भी बड़ी वजह रहा. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को भी बधाई दी.


माणिक साहा ने कहा कि इस बार बिना हिंसा के चुनाव होने को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी जश्न मनाएं लेकिन उसमें हिंसा किसी भी कीमत नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें


त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में कैसे रहा बीजेपी का प्रदर्शन, 2018 के नतीजों से समझिए