Election 2023: पूर्वोत्तर भारत में हुए त्रिपुरा (Tripura), नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. यहां रुझानों में बीजेपी (BJP) को नगालैंड और त्रिपुरा में बहुमत मिल गया है. वहीं, त्रिपुरा की क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा (TIPRA Motha) ने भी 11 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसी पार्टी के नेता हैं- प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा (Pradyot Kishore Manikya DebBarma).

जैसे-जैसे चुनाव नतीजों की तस्वीर साफ हो रही है, 44 वर्षीय प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के नाम की चर्चा तेज होती जा रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि टिपरा मोथा के नेताओं ने त्रिपुरा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. रुझानों में बीजेपी अकेले ही 33 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, यह संख्या पिछली बार आई सीटों से 11 कम है. और 11 सीटें मिलती दिख रही हैं- टिपरा मोथा को. ऐसे में जब यह खबर आई कि टिपरा मोथा, बीजेपी के साथ आने को राजी है तो बीजेपी-टिपरा मोथा गठबंधन सरकार बनने की चर्चा तेज हो गई हैं.

किशोर माणिक्य देबबर्मा होंगे किंगमेकर!पोल-पंडित 'किंग मेकर' के तौर पर किशोर माणिक्य देबबर्मा का नाम ले रहे हैं. माना जा रहा है कि यदि बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो देबबर्मा राज्य में किंग मेकर की भूमिका में होंगे. क्योंकि, बीजेपी किसी हाल में सत्ता गंवाना नहीं चाहेगी. बीजेपी और किशोर माणिक्य देबबर्मा की नजदीकी से जुड़ी एक और बात यह है कि किशोर माणिक्य देबबर्मा ईसाई नहीं हैं, अपितु वह कई दफा हिंदू हितों की बात करते देखे गए हैं. उनके माथे पर लगा लाल टीका यह जाहिर करने के लिए काफी माना जा रहा है कि वे अन्य दलों के बजाए बीजेपी का दामन जल्द थामेंगे.

बीजेपी का साथ निभाने को तैयारबता दें कि किशोर माणिक्य देबबर्मा पूर्वोत्तर में राजाओं के घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके बाप-दादा राजा रहे हैं. स्थानीय स्तर पर उनकी आदिवासी मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रियता है. जनता के हित में उन्होंने त्रिपुरा में कई कैंपेन भी चलाए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर आज उनकी ओर से कहा गया, "बीजेपी यदि जनजातियों के लिए मजबूती से हमारे साथ खड़ी होगी तो हम उसे समर्थन देंगे."

यह भी पढ़ें:  त्रिपुरा की धनपुर सीट से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक आगे, मेघालय में कोनराड संगमा पीछे, जानें VIP कैंडिडेट का हाल