Election 2023 Winners List Live: मेघालय की नर्तियांग सीट एनपीपी ने जीती, नगालैंड की त्युएनसांग सीट पर बीजेपी का कब्जा, जानें टॉप कैंडिटेट का हाल

Election Results 2023 Winners List Live: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. प्रत्याशियों की जीत के नतीजे थोड़ी देर में आने लगेंगे.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 05:46 PM

बैकग्राउंड

Tripura-Meghalaya-Nagaland Elections Results 2023 Winners: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार यानी 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के...More

मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित

चुनाव आयोग ने मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां नेशनल पीपल्स पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, वहीं एनपीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा टीएमसी 4, बीजेपी 2, हिल स्टेट पार्टी 2, निर्दलीय 2, कांग्रेस 5,  नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट 2, यूडीपी 11, वायस ऑफ पीपुल्स पार्टी के खाते में 4 सीटें आई हैं. टीएमसी और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.