तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार (3 दिसंबर) को वोटों की गिनती जारी है. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में इस बार कई अमीर उम्मीदवार मैदान में हैं. भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के 114 करोड़पति उम्मीदवार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.


270 उम्मीदवार 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से विश्लेषण किए गए 2,290 उम्मीदवारों में से 580 यानी 25 प्रतिशत करोड़पति हैं. नामांकन के दौरान इन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कितनी संपत्ति है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा तीन उम्मीदवारों गद्दाम विवेकानंद, कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी की है. आइए रूझानों पर नजर डालते हैं कि चुनावी मैदान में इनकी क्या स्थिति है-


गद्दाम विवेकानंद
कांग्रेस उम्मीदवार गद्दाम विवेकानंद तेलंगाना की चेन्नूर (एससी) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में वह बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने नामांकन के दौरान हलफनामे में बताया था कि वह 6 अरब संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 6,06,67,86,871 रुपये हैं. इसमें 3,80,76,38,171 रुपये चल और 2,25,91,48,700 रुपये की अचल संपत्ति है.


कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी
कांग्रेस के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी नलगोंडा जिले के मुनुगोडे निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. रुझानों में वह बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी उम्मीदवार चेलमल्ला कृष्ण रेड्डी हार रहे हैं.  राज गोपाल रेड्डी ने नोमिनेशन के दौरान चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास 4,58,39,39,115 रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें से 1,56,84,04,037 रुपये की अचल संपत्ति और 3,01,55,35,078 रुपये की चल संपत्ति है.


पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
कांग्रेस उम्मीदवार पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी तेलंगाना की पलेयर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. रुझानों में बीआरएस के उम्मीदवार कंडाला उपेंद्र रेड्डी बढ़त बनाए हुए हैं. सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के मुताबिक, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के पास कुल 4,33,93,34,880 रुपये की संपत्ति है.


यह भी पढ़ें:-
Telangana Election 2023: ये हैं तेलंगाना विधानसभा चुनाव में खड़े सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश