Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) ने रविवार को एक ट्विटकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) की सरकार बनेगी. अपने पोस्ट एक्स में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में अंधेरा छंट गया है. सूरज निकल चुका है. प्रदेश में कमल खिलने जा रहा है. सभी कार्यकर्ता साथी इस काउंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े रहें, क्योंकि बहुत जल्द भाजपा की सरकान बनने वाली है. 


अन्याय का अंत तय है


सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा​ कि देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपूयी का जिक्र करते दावा किया है कि छ्त्तीसगढ़ में अंधेरा छंट गया है. सूरज निकलेगा ओर कमल खिलेगा. इससे आगे उन्होंने लिखा है कि साथियों! कल पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की बयार बहने वाली है. रविवार को सूरज की पहली किरण के साथ ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने लगेगा. आप सभी तैयारी कर लीजिए क्योंकि अब अन्याय का अंत बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है.



रमन के उलट बघेल ने कांग्रेस सरकार का किया दावा


इसके उलट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि रविवार का दिन जनादेश का दिन है. चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा. जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की दोबारा प्रदेश में सरकार बनेगी. प्रदेश में एक बार फिर बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी.आज कांग्रेस देशवासियों के लिए एक बड़ी उम्मीद बन कर उभर रही है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ ही कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी सरकार बनाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों पर दो चरणों मतदान हुआ था. पांच साल पहले की तरह इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. 


Chhattisgarh Election 2023: मतगणना शुरू होने से ठीक पहले भूपेश बघेल ने पार्टी प्रत्याशी को दी बधाई, कहा- 'आज जनादेश का दिन है'