Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी कमर कस चुकी है. यहां इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है, लेकिन बीजेपी भी यहां इस बार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है. उसके बड़े नेता लगातार यहां चुनाव प्रचार में लगे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद कई जनसभाएं कर चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी इस बार एक सीट से ज्यादा पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है. इस बीच अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए बीजेपी ने यहां के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा और भी कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाला नाम टी. राजा सिंह का है.
कौन-कौन है स्टार प्रचारकों की लिस्ट में
बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएस येदुरप्पा, डॉ. के. लक्ष्मण, योगी आदित्यनाथ, पियूष गोयल, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, परषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, जी. किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, एल. मुरुगन, प्रकाश जावड़ेकर, तरुण चुग, सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार, अरविंद मेनन, डी.के. अरुणा, पी. मुरलीधर राव, दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, रवि किशन, पी. सुधाकर रेड्डी, ए.पी. जितेंद्र रेड्डी, जी. मोहन राव, एतेला राजेंद्र, धर्मापुरी अरविंद, सोयम बापू राव, टी. राजा सिंह, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, बूरा नरसैय्या गौड़, जी प्रेमेंदर रेड्डी, दुग्याला प्रदीप कुमार, बंगारू श्रृति, कसम वेंकटेश्वर यादव और टी. कृष्ण प्रसाद शामिल हैं.
टी. राजा सिंह का भी है नाम
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम टी. राजा सिंह का है. बेशक वह तेलंगाना में बीजेपी के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक हैं और अपनी हिंदुत्व वाली छवि के लिए देशभर में जाने जाते हैं, लेकिन एक महीने पहले तक वह पार्टी से निष्कासित थे. बीजेपी ने टी. राजा सिंह को हैदराबाद की गोशमहल सीट से मैदान में पिछले दिनों ही उतारा है. उन्हें टिकट देने से पहले पार्टी ने उनका निलंबन वापस लिया था. वह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक हैं.
ये भी पढ़ें