West Bengal By- Election Results 2023: पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. पार्टी की इस जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है.


मुर्शिदाबाद में चौधरी ने कहा, “तृणमूल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि टीएमसी और बीजेपी मिली हुई हैं. इतना ही नहीं तृणमूल बीजेपी की दलाली करती है. मुलसमानों को एक बार ठगा जा सकता है लेकिन बार-बार नहीं.”


उन्होंने आगे कहा, "मुर्शिदाबाद में टीएमसी ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार किए. जनता को लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया. तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं, हराने वाली पार्टी है."


कब हुआ था उपचुनाव?


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिगी विधानसभा सीट के लिए सोमवार (27 फरवरी) को हुए उपचुनाव में 73.49 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर तनाव भी रहा. एक चुनाव अधिकारी को बाद में पद से हटा दिया गया था. हालांकि, टीएमसी सत्तारूढ़ ने सीआरपीएफ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी और वाममोर्चा कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी टीएमसी पर आरोप लगाया.


टीएमसी विधायक के निधन के बाद हुआ उपचुनाव


तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मुख्य दावेदार थे. टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा, बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप साहा थे और वामपंथी कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन बिस्वास थे. सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए भी जरूरी हो गया था क्योंकि पिछले साल दिसंबर में टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री सुब्रत साहा की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Election Results 2023: 'हमारे लिए चुनाव नतीजे उत्साहजनक भी हैं और निराशाजनक भी', रिजल्ट पर कांग्रेस का बयान