नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जनता पर ऐसा चला है कि बीजेपी के 300 से ज्यादा उम्मीदवार जीतकर संसद पहुंच रहे हैं. नतीजों से साफ है कि बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इस चुनाव में कई सारे राज्यसभा सांसदों को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राज्यसभा सांसद इस बार जनता के माध्यम से चुनकर लोकसभा में जा रहे हैं. आइए ऐसे ही सांसदों के बारे में जानते हैं.

अमित शाह राज्यसभा सांसद और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. यह उनका पहला लोकसभा चुनाव था. अभी फिलहाल वो राज्यसभा के सदस्य थे. शाह गांधीनगर सीट से 5.57 लाख वोट से जीत गए. उन्होंने कांग्रेस के सी जे चावडा को हराया. शाह को 8.94 लाख वोट मिले जबकि चावडा को 3.37 लाख वोट मिले. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटें बरकरार रखी हैं.

अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में जीते रविशंकर प्रसाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहद लोकप्रिय अपने प्रतिद्वंद्वी और 'शॉटगन' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब सीट पर 2.84 लाख मतों के अंतर से शिकस्त दे दी. अभिनेता से नेता बने सिन्हा कभी बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे, लेकिन बाद में वह बागी हो गए. चार बार राज्यसभा सदस्य रहे प्रसाद ने कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे सिन्हा से मतों के बड़े अंतर से पटना साहिब लोकसभा सीट छीन ली.

प्रसाद को 6.07 लाख वोट मिले, जबकि सिन्हा के खाते में केवल 3.22 लाख वोट ही जा पाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकारों में रविशंकर प्रसाद विभिन्न मंत्री पदों पर रहे. अभी वह विधि और न्याय मंत्री हैं. वह साल 2000 में पहली बार राज्यसभा सदस्य बने थे.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया लोकसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश की अमेठी सीट पर सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 54 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. अमेठी सीट कांग्रेस और गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है. इस सीट पर राहुल गांधी तीन बार से सांसद थे और चौथी बार भी वह अमेठी से ही मैदान में थे. स्मृति ईरानी भी राज्यसभा सदस्य हैं और मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला हुआ है.

मोदी लहर का कहर, हुड्डा परिवार और चौधरी चरण सिंह परिवार से लोकसभा चुनाव हारे पिता-पुत्र

यह भी देखें