Rajya Sabha Election:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) संजय सेठ को राज्यसभा के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 8वां उम्मीदवार बनाएगी. संजय सेठ आज 11 बजे के आसपास नामांकन कर सकते हैं. संजय सेठ 2019 में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे.


इससे पहले बीजेपी के 7 कैंडिडेट्स ने बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन किया था.  इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं.  


27 फरवरी होगा चुनाव
गौरतलब है कि 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच सीटें पश्चिम बंगाल में, पांच सीटें मध्य प्रदेश में, चार सीटें गुजरात में, चार सीटें कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं. इसके अलावा और ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी एक-एक पर चुनाव होना है.


गुजरात से जेपी नड्डा करेंगे नामांकन
बीजेपी ने धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को बिहार उम्मीदवार बनाया है, जबकि गुजरात से  जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक, जशवंत सिंह सलाम सिंह परमार नामांकन करेंगे. इसके अलावा राजस्थान से बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ मैदान में होंगे.


इन नेताओं को भी बीजेपी ने दिया टिकट
छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला और कर्नाटक से बीजेपी के नारायण कृष्णसा भंडगे पर्चा भरेंगे. पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर और कांग्रेस ने अशोक सिंह को टिकट दिया है. महाराष्ट्र से बीजेपी अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े को राज्यसभा भेजेगी, जबकि ओडिशा से बीजेपी ने अश्विनी वैष्णव.


यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन 2.0: आगे नहीं बढ़ने दे रही सरकार तो आंसू गैस के गोलों से निपटने को खोजे ये 'ब्रह्मास्त्र', यूं भर रहे हुंकार