Who is Richest CM:

  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ में सीएम के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा की है तो वहीं, मध्य प्रदेश के लिए डॉ. मोहन यादव को चुना है. वहीं काफी जद्दोजहद के बाद राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम के लिए चुना गया है.


कुल मिलाकर तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. तीनों ही जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर इन तीनों सीएम में किसके पास कितनी संपत्ति है, कौन सबसे ज्यादा अमीर है और कौन सबसे कम पैसे वाला है.


1-राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति


राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनाव आयोग को दिए हलफनामें के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये है.जिसमें 43.6 लाख की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है.


2-मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव की कुल संपत्ति


मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से तीन बार विधायक बन चुके हैं. इन्होंने नामांकन के दौरान जो हलफनामा जमा किया था, उसके मुताबिक, इनके और इनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है. मोहन यादव के ऊपर करीब 9 करोड़ रुपये का कर्ज है. मोहन यादव के पास 1.41 लाख रुपये नगद है, जबकि इनकी पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपये नगद है. अगर मोहन यादव और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में जमा अमाउंट की बात करें तो यह 28,68,044.97 रुपये है.


रखते हैं लाखों रुपये की जूलरी


मध्य प्रदेश के सीएम के लिए चुने गए मोहन यादव और उनकी पत्नी ने शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में करीब 6,42,71,317 रुपये का निवेश कर रखा है. मोहन यादव के पास करीब 140 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है, जबकि इनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत करीब 15.78 लाख रुपये है.


करोड़ों रुपये की जमीन के हैं मालिक


मोहन यादव और इनकी पत्नी के नाम पर करीब 15 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि है. इसके अलावा इनके पास करीब 7 करोड़ रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि और 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घर और फ्लैट हैं.


3-छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की कुल संपत्ति


छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए घोषित विष्णुदेव साय और उनके परिवार के पास कुल 3,80,81,550 रुपये की संपत्ति है. अब अगर इनके कर्ज की बात करें तो यह 65,81,921 रुपये है. इस तरह विष्णुदेव साय एमपी के मोहन यादव की तुलना में संपत्ति के मामले में पीछे हैं.


बैंक में कितने हैं रुपये


विष्णुदेव साय के पास 3.5 लाख रुपये नगद, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये कैश है. विष्णुदेव साय ने बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवा रखा है, जिसमें 1 लाख रुपये जमा हैं. वहीं इनके सीजी राज्य ग्रामीण बैंक खाते में 82 हजार रुपये, एसबीआई में 15,99,418 रुपये और इंडियन बैंक में सिर्फ 2 हजार रुपये हैं. इनकी पत्नी ने राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये जमा कर रखे हैं.


सोने के मामले में भी पीछे


सोने के मामले में भी विष्णुदेव साय एमपी के मोहन यादव से पीछे नजर आते हैं. इनके पास 450 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी है. इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.


दो घर के मालिक हैं विष्णुदेव साय


विष्णुदेव साय के पास 58,43,700 रुपये कीमत की कृषि योग्य जमीन, 27,21,000 कीमत की गैर कृषि योग्य जमीन है. वह जशपुर में एक कमर्शियल बिल्डिंग के मालिक भी हैं. इसकी कीमत करीब 20,00,000 रुपये है. विष्णुदेव साय दो घरों के भी मालिक हैं. इनकी कीमत करीब 1,50,00,000 रुपये है.


…………………….


3. राजस्थान में दीया कुमारी बनती हैं तो


दीया कुमारी ने नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में बताया था कि उनके पास सिर्फ 75 हजार 600 रुपये नकद हैं. जबकि कई बैंकों में जमा राशि की कुल कीमत एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रुपये हैं. उनके नाम से एक करंट अकाउंट भी है, जिसमें 92 लाख 51 हजार 290 रुपये जमा हैं. इस तरह कुल 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रुपये खाते में जमा हैं. दीया कुमारी ने करीब 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपये निवेश कर रखा है. इनके पास कई कीमती आभूषण हैं, जिनकी कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये हैं. दीया कुमारी पर किसी का कोई कर्जा नहीं है. सभी को जोड़कर दीया कुमारी के पास कुल 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार 382 रुपये की संपत्ति है. 


राजस्थान में बाबा बालकनाथ बनते हैं तो


हलफनामे के अनुसार बाबा बालकनाथ के पास 43 हजार रुपये कैश हैं. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की संसद भवन नई दिल्‍ली ब्रांच में 13 लाख 29 हजार 558 रुपये जमा हैं. इसके अलावा तिजारा के एक और बैंक अकाउंट में 5000 रुपये जमा हैं.


ये भी पढ़ें


US Vivek Ramaswamy: 'सिर पर मारेंगे गोली', अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को जान से मारने की धमकी