Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. सचिन पायलट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी और फिर से यहां सरकार बनाएगी. पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को तभी चुनौती दे पाएगी जब वह राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी.


नीम का थाना जिले के अजीतगढ़ में रविवार (1 अक्टूबर) को एक 'किसान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सरकार और राजस्थान में विपक्ष के रूप में नेतृत्व करने में पूरी तरह से विफल रही है. अगर हमें फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है, तो हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा… चाहे वह छोटा कार्यकर्ता हो या देश या राज्य का बड़ा नेता हो. सभी को साथ लेकर चलने से ही कांग्रेस परिवार समृद्ध होगा और दोबारा सरकार बनेगी.”


'दोबारा सरकार बनाने पर ही 2024 में दे पाएंगे चुनौती'


सचिन ने आगे कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी और सरकार बदलने की 30 साल पुरानी परंपरा खत्म हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा, "जब तक कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार नहीं बनाती,  तब तक हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती नहीं दे पाएंगे."


'कांग्रेस ने 2013 के बाद किया था काफी संघर्ष'


सचिन पायलट ने कहा कि 2013 में जब बीजेपी ने राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती थीं, तब कांग्रेस ने संघर्ष किया था. उन्होंने कहा, "पांच साल का हमारा संघर्ष सफल रहा और पार्टी ने 2018 में सरकार बनाई क्योंकि इस क्षेत्र ने कांग्रेस का समर्थन किया."


'दूसरे राज्यों में भी अच्छा करेगी कांग्रेस'


पायलट ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान सहित देश भर में रैलियां कर रहे हैं. पार्टी दूसरे राज्यों में भी अच्छा करेगी और वहां भी सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें


Punjab Politics: आज राहुल गांधी से मिलेंगे पंजाब कांग्रेस के नेता, AAP से गठबंधन पर हो सकती है चर्चा