Rajasthan Assembly Election News: इस साल नवंबर-दिसंबर में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं उनमें राजस्थान भी शामिल है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी मतदान की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच खबर है कि जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने इसके संकेत दिए हैं.
एएनआई के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''पिछले दो दिनों में हमने सभी क्षेत्रीय दलों, राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों से मुलाकात की, इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी विस्तृत चर्चा की."
'निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित हो'
उन्होंने बताया, “सरकार और एजेंसियों से बात करने के बाद हमने डीएम, एसपीएस, आईजी, डीआइजी, कमिश्नर और राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी समीक्षा की. राजनीतिक दलों ने बैठक में हमसे कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. रुपये बांटने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जानी चाहिए.”
14 जनवरी 2024 को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है. ऐसे में यहां इसी साल दिसंबर तक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है. 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है.
2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी और बहुमत से सिर्फ एक सीट पीछे थी. कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी के अलावा कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिला, जिसके बाद अशोक गहलोत राज्य के सीएम बने. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 73 सीटों पर जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब था, क्योंकि 2014 के चुनाव में उसने 163 सीटों पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi Post: 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्...', हिंदुत्व पर राहुल गांधी की दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट