UP Election 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई हालिया टिप्पणी ‘हिंदू बनाम हिंदुत्व’ पर उनके खिलाफ निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ए नारायणस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस नेता ‘हिंदू नहीं’ हैं. जब भी चुनाव नजदीक आते हैं तो वह ऐसी टिप्पणी करने लगते हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने लगातार भाजपा को निशाने में लेते हुए ‘हिंदू और हिंदुत्व के बीच अंतर’ पर बात की है.


राहुल गांधी ने अपने बयान मे हिंदुओं  को ‘सहिष्णु’ और हिंदुत्व को मानने वालों को सत्ता का महत्वाकांक्षी दिखाने की कोशिश की है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना इलाके में आयोजित एक सामाजिक सशक्तिकरण शिविर को बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''जब भी चुनाव आता है तब राहुल गांधी ऐसी टिप्पणी करने लगते हैं, लेकिन वह हिंदू नहीं हैं."


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. इसी को लेकर हर राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश में लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा हुआ है.


राहुल गांधी के द्वारा किए जाने वाले हमले को खारिज करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि ‘ऐसी कोई बात नहीं है’. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद पता नहीं रहता है कि देश में क्या हो रहा है.


Uttarakhand Congress Dispute: हरीश रावत की नाराजगी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, आज राहुल गांधी करेंगे मुलाकात