नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में पति के सामने महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुकी है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के मंच से इस घटना को लेकर विरोधियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. हालांकि, इस मामले में राहुल गांधी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे. राहुल गांधी अलवर जिले के थानागाजी पहुंचे और सामूहिक गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों से मिले. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मैंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से बात की. यह घटना मेरे लिए राजनीति का विषय नहीं है. मैं पीड़ित परिवार से मिला उनकी मांग है कि उन्हें न्याय मिले.'' पीएम मोदी ने उठाए सवाल वहीं इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीएसपी पर सवाल उठाए और यूपी के मऊ से रैली के दौरान जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था. वहां मायावती के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है लेकिन अभी इस मामले पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की. बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं.'' पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए मांगा वोट इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''मैं यहां की और पूर्वांचल की महिलाओं को विशेष आग्रह करूंगा कि वो ऐसे महिला विरोधी दलों के खिलाफ पूरी ताकत से मतदान करें. महिलाओं की गरिमा और उनकी मर्यादा एवं हितों के लिए मतदान करें.'' पीएम ने कहा, ''महिला हितों, महिला सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. आजादी के इतिहास में पहली बार, रेप केस में फांसी की सजा का प्रावधान इस चौकीदार ने किया है.'' बता दें पांच लोगों ने मिलकर एक महिला को उसके पति के सामने गैंगरेप किया था. अपराधियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गैंगरेप की घटना को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अलवर गैंगरेप केसः अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, हटाए गए एसपी, जानें अभी तक क्या-क्या हुआ? ममता बनर्जी के समर्थन में आईं मायावती, पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर EC के बैन पर उठाए सवाल