Lok Sabha Electiob 2019: इस बार राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी की अमेठी सीट के अलावा वे केरल की वायनाड सीट से भी उन्होंने इस बार चुनाव लड़ा है. दोनों सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि क्या वे दोनों सीटों से जीतने के बाद अमेठी की सीट प्रियंका गांधी के लिए छोड़ेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी डिसाइड नहीं किया है.
राहुल गांधी ने कहा, ''इसके बारे डिसाइड नहीं किया है. 23 मई को नतीजे आने दें फिर डिसाइड करेंगे.'' जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें आएंगी. इसपर उन्होंने कहा, ''ये जनता के ऊपर है. मैं कौन होता हूं.''
ब्रिटिश नागरिकता के सवाल पर राहुल गांधी बोले- सरकार जांच करवा ले, सच्चाई निकले तो जेल में डाल दे
बेरोजगारी और परिवारवाद को लेकर राहुल गांधी क्या बोले?
बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 45 साल में हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. नरेन्द्र मोदी जी को देश को बताना चाहिए कि वो बेरोजगारी के लिए क्या करने जा रहे हैं. वहीं परिवारवाद के आरोप पर उन्होंने कहा, ''राजीव गांधी के बाद से आजतक गांधी परिवार से कोई पीएम नहीं हुआ. मनमोहन सिंह जी 10 साल रहे, राव जी रहे तब भी नरेंद्र मोदी जी परेशान क्यों हैं. ये लोग किसी और पार्टी से थे, कांग्रेस से ही थे ना?''
यह भी देखें