Met Gala 2019 : सोमवार को न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2019 इवेंट में कई एक्ट्रेसेस और सिंगर्स ने अपने अतरंगी स्टाइल से सुर्खियां बटोरी. लेकिन इस खास शाम को सिंगर और एक्ट्रेसेस लेडी गागा ने अपनी अदाओं से अपने नाम कर लिया. लेडी गागा अक्सर अपने इसी अतरंगी स्टाइल से फैंस का दिल जीतती आईं हैं और इस बार भी वो ऐसा ही कुछ करती नजर आईं. दरअसल, लेडी गागा इस इवेंट में पहुंची तो थी पिंक कलर के गाउन में लेकिन वो यहां से गईं टू पीस में. लेडी गागा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लेडी गागा एक के बाद एक सबके सामने ही ड्रेस बदलतीं नजर आ रही हैं. असल में लेडी गागा एक के ऊपर एक कुल 4 ड्रेस पहनकर पहुंची थी. रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद लेडी गागा ने एक-एक कर सारी ड्रेस उतार दीं और वो सिर्फ टू पीस में वहां से रवाना हुईं.
सबसे पहले लेडी गागा रेड कार्पेट पर गुलाबी गाउन में पहुंचीं. ये गाउन इतना बड़ा था कि कई लोग उसे संभालते हुए भी दिखे. इसे Brandon Maxwell ने डिजाइन किया है. पोज देते वक्त ही लेडी गागा ने अपना ये गाउन उतारना शुरू किया.
पहले तो पैपराजी ने सोचा कि वो क्या कर रही हैं लेकिन फिर जो दिखा वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके बाद लेडी गागा ब्लैक गाउन में दिखीं और खूब पोज दिए. लेडी गागा ने जब ब्लैक गाउन उतारा तो उसके नीचे उन्होंने पिंक कलर का गाउन पहन रखा था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके बाद जब उन्होंने पिंक गाउन उतारा तो वो ब्लैक रंग के टू पीस में नजर आईं और इसी में वहां से रवाना हुईं.
आपको बता दें कि मेट गाला का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क में होता है. मेट्रोपोलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट में फंड रेज करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है.