Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में आपसी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने को लेकर कांटे की टक्कर नजर रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो से हलचल और तेज कर दी है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी आगामी चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में CM का चेहरा बना सकती है.


वीडियो शेयर करते हुए हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन वीडियो देखने से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि चन्नी को पार्टी सीएम के तौर पर चुनाव में पेश कर सकती है. वीडियो के साथ लिखा गया है, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ."






क्या है पूरा मामला


पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच लगातार अनबन देखी जा रही हैसिद्धू लगातार खुद को पंजाब के सीएम फेस के तौर पर खुद को आगे रख रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो से ऐसा लग रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कट सकता है.


कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में सोनू सूद खेत के पास बैठे नजर रहे हैं. वो कहते है, "असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो जिसको ज़बरदस्ती कुर्सी पर लाया जाए. उसको संघर्ष करनी पड़े. उसको बताना पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का उम्मीदवार हूं, मैं इसके लायक हूं. वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो, उसको पीछे से उठाकर लेकर आएं और बोलें कि तू इसके काबिल है तुम बनो. वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है."  


ये भी पढ़ें-


पंजाब में CM पद के ‘AAP’ के उम्मीदवार की घोषणा आज, PM मोदी वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे बात


गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बढ़ी राजपथ की सुरक्षा, 300 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर, हर चेहरे की होगी पहचान