लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. तीन दिन पहले ही गठबंधन में शामिल हुई निषाद पार्टी ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है. गठबंधन छोड़ने पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती पर उपेक्षा का आरोप लगाया.
पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने वादा किया था कि निषाद पार्टी को दिए जाने वाले सीट का एलान जल्द होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी कारण निषाद पार्टी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन से अलग होने का निर्णय किया है.
संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी तमाम विकल्पों पर गौर कर रही है. उन्होंने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते कहा कि इनके नेता उनका नाम तक नहीं लेते थे. यूपी में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के लिए यह गठबंधन काफी अहम माना जा रहा था. इसी पार्टी से गठबंधन करके एसपी ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में यह सीट बीजेपी से छीन ली थी. उस वक्त निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को जीत मिली थी.
इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है और यूपी में सभी सातों सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव जहां 11 अप्रैल को होगा वहीं सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी के हाथ में सत्ता आती है.
Lok Sabha Election 2019: ये हैं बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी, यहां जानें कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव यूपी: प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी सरकार में जनता के सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस में आए बीजेपी सांसद अशोक दोहरे को इटावा से मिला टिकट, आज ही हुए थे शामिल देखें वीडियो-