Meghalaya Assembly Election मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं. नेशनल पीपल्स पार्टी राज्य में 25 सीटों पर आगे चल रही है. NPP के एक उम्मीदवार ने जीत भी दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, नर्टियांग विधानसभा सीट पर NPP के सनियाभलंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 वोटों से हराया है.
बता दें कि सनियाभलंग धर मेघालय सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार, परिवहन मंत्री सनियाभलंग धर के पास चल संपत्ति है, जिसमें विभिन्न बैंक खातों में पैसा, निवेश और वाहनों की कुल कीमत 1.39 करोड़ रुपये से अधिक है.
सनिलाभलंग के भतीजे भी करोड़पति
धर के भतीजे दसखियात लमारे, जो इस सरकार में मंत्री भी हैं, के पास 8.56 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इनमें 15 वाहन शामिल हैं. उनके पास 37.29 करोड़ रुपए की जमीन और मकान हैं. लमारे सनियाभलंग के भाई और उमरोई के पूर्व विधायक नगैतलांग धर के बेटे हैं.
'बीजेपी-टीएमसी ने दे सकती चुनौती'
बीते दिनों सनियाबलंग धर ने कहा था कि बीजेपी और टीएमसी का जयंतिया हिल्स में 'जीरो फैक्टर' है और सत्तारूढ़ पार्टी इस क्षेत्र में चुनावों में जीत हासिल करेगी. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि टीएमसी जयंतिया हिल्स में एनपीपी का कोई चुनौती नहीं दे सकी. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी भी मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहेगी.
मेघालय- 2018 के नतीजे
2018 मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 21 सीटों पर और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने छह विधानसभा क्षेत्रों में परचम लहराया था. हालांकि, एनपीपी ने बीजेपी, यूडीपी और अन्य क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन की वापसी, मेघालय में NPP ने बनाई बढ़त, किस राज्य में किसे कितनी सीटें, जानें रिजल्ट