Assembly Elections Result 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गुरुवार (2 मार्च) को मतगणना हो रही है. पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला कुछ ही देर में आ जाएगा. अभी तक के रुझानों के मुताबिक त्रिपुरा में 32 और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को बढ़त हासिल है, जबकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं.


त्रिपुरा में सत्ताधारी बीजेपी+IPFT गठबंधन बहुमत पाता दिखाई दे रहा है. अभी तक के रुझानों में BJP गठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को 16 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं, नई नवेली टिपरा मोथा (TMP) ने सभी को चौंकाया है. टीएमपी 11 सीटों पर आगे हैं.


मेघालय में NPP आगे
मेघालय विधानसभा की 59 सीटों पर मतदान हुआ था. हालांकि, राज्य में 60 साटें हैं लेकिन प्रत्याशी के निधन के चलते एक सीट पर चुनाव नहीं कराया गया. ताजा रुझानों के मुताबिक राज्य में एनपीपी 25 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. मेघालय में एक सीट नर्तियांग पर परिणाम घोषित हुआ है, जो एनपीपी के खाते में गई है. बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा है और उसे 5 सीटों पर बढ़त हासिल है.


ममता बनर्जी की टीएमसी मेघालय में 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य के खाते में 24 सीट जाती दिखाई दे रही है.


नगालैंड में बीजेपी + को बहुमत
नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करता दिख रहा है. दोपहर तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 60 में से 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी के कामेझो किनिमी निर्विरोध जीते हैं जबकि त्युएनसांग सदर-1 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है. 


मुख्य विपक्षी दल नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) सिर्फ तीन सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे हैं.


यह भी पढ़ें


मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच सर्वे में PM मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा