Damoh Assembly Election Result: आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के इलेक्शन रिजल्ट से ये साफ हो चुका है कि अगले 5 सालों के लिए अपने-अपने राज्य की सत्ता की चाबी पब्लिक किसे सौंपने वाली है. पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में कुछ सीटों पर साफ हो गया है कि देश की जनता जनार्दन ना सिर्फ अपने मुद्दों पर वोट दे रही है, बल्कि फेस वैल्यू और ग्लैमर से आकर्षित होकर अपना नेता चुनने के ट्रेंड को बदल रही है. 


चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी ने दिया था दमोह सीट से टिकट


हर बार के चुनावों की तरह इस बार भी पॉलिटिकल पार्टियों ने राजनीतिक गलियारों में ग्लैमर की चहलकदमी होती रहे, इसका इंतजाम किया था. ट्रेंड के तहत इन 5 राज्यों में सिलेब्रिटीज को भी चुनावी मैदान में ताल ठोंकने का मौका मिला. मध्य प्रदेश की दमोह सीट इसी का एक उदाहरण है. यहां आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडीडेट के तौर पर चाहत पांडेय को चुनावी अखाड़े में उम्मीदवार बनाया. चाहत पांडेय एक टीवी एक्ट्रेस हैं और एमपी के दमोह की ही रहने वाली हैं. इन्होंने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी.




दमोह विधानसभा सीट पर क्या है ताजा हाल


शाम 6 बजे तक 16 राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है और साफ हो चुका है कि दमोह विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में जाने वाली है. दमोह विधानसभा सीट रिजल्ट में पहले स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया बने हुए हैं जिन्हें 88003 वोट अब तक मिल चुके हैं. कांग्रेस के अजय कुमार टंडन 46362 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और जयंत मलैया से 41641 वोटों से पीछे हैं. आम आदमी पार्टी ने चाहत पांडेय को दमोह से पार्टी उम्मीदवार ये सोचकर बनाया था कि लोकल कैंडीडेट होने और टीवी सिलेब्रिटी होने का इनको फायदा मिलेगा. हालांकि आज रिजल्ट में चाहत पांडेय कैंडीडेट लिस्ट में शाम 6 बजे 1895 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं. 






चाहत पांडेय ने कहां-कहां दिखाया है एक्टिंग का जलवा


चाहत पांडेय को खास तौर से टीवी सीरियल नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, तेनालीरामन, राधा कृष्णन, अलादीन, सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे पॉपुलर टीवी सोप में देखा गया है. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था. इसमें ये 'आंख मारे, लड़का आंख मारे' गाने पर डांस कर रही हैं और इसे काफी अच्छे व्यूज मिले थे. चाहत पांडेय के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ये टीवी सिलेब्रिटी के तौर पर फेमस हैं.


ये भी पढ़ें


Telangana Election Result: वो 6 गारंटी और छह कारण जिनसे तेलंगाना में कांग्रेस ने पलट दिया गेम KCR का गेम