MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर मतदान होंगे. इसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रही हैं. साथ ही मतदाताओं के रिझाने के लिए तमाम हथकंडे आजमा रही हैं. इस क्रम में मशहूर प्लेबैक सिंगर मीका आम आदमी पार्टी के पक्ष में उतर आए हैं. मीका ने आप उम्मीदवार सरदार पूरनदीप सिंह साहनी के समर्थन में प्रचार किया. 


दरअसल, बुधवार को चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी की सभी हुई थी, जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए थे. इस सभा में सिंगर मीका भी शामिल हुए, जनता को संबोधित करते हुए मीका ने गाना भी गाया. 


सिसोदिया के निशाने पर बीजेपी
सभा में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चांदनी चौक दिल्ली की शान ही नहीं, बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था का हिस्सा है. उन्होंने कहा, चांदनी चौक लाखों लोगों को रोजगार देती है. इसके बावजूद बीजेपी ने यहां के कारोबारियों को सुविधाएं देने की बजाय उन्हें लूटा है. सिसोदिया ने आगे कहा, बीजेपी ने पिछले 15 सालों में चांदनी चौक और उसकी शान को सिर्फ बर्बाद किया है. उन्होंने पूरे बाजार को कचरे से भर दिया है.    


बीजेपी 15 साल तक यह नहीं समझ पाई कि...
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, बीजेपी 15 साल तक यह नहीं समझ पाई कि उसका काम कूड़ा साफ करना है, बीजेपी बस आम लोगों और व्यापारियों की जेब साफ करती रही. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक का पुनर्विकास कर इसकी पहले की शान लौटाई है.  


4 दिसंबर को होंगे मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. 


यह भी पढ़ें: MCD election 2022: जिन इलाकों में 85 फीसदी वोटर हैं मुस्लिम, वहां BJP ने बनाई ये रणनीति