MCD Elections 2022: दिल्ली के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को मतदान हुए हैं. इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इस बार नगर निगम में कुल 50.48 फीसदी मतदान हुआ है. दिल्ली में सबसे अधिक वोटिंग बख्तावरपुर में हुई है. चुनाव खत्म होने के बाद सभी न्यूज़ चैनलों ने अपने अपने एग्जिट पोल दिये. इस बार के नतीजे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आम आदमी पार्टी से पिछड़ते हुए दिख रही है. बात अगर एग्जिट पोल की करें तो इस बार निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की सुनामी आती दिखी है.


आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 3 सीटें
आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को सबसे कम 3 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है. न्यूज एक्स, जन की बात के एग्जिट पोल ने कांग्रेस पार्टी को एमसीडी में 4 से लेकर 7 सीटें आने का अनुमान है. वहीं, टाइम्स नाऊ इटीजी ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 6 से 10 सीटें मिलने की बात कही है. अगर बात करें, जी न्यूज बार्क एग्जिट पोल की तो इसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 8 से 14 सीटें दी गई हैं.

बीजेपी की राह मुश्किल
इस बार के एग्जिट पोल से यह साफ पता चल रहा है कि बीजेपी की राह आसान नहीं है. सभी एग्जिट पोल में उसकी हार का अनुमान है. हालांकि असल नतीजे सात को चुनाव आयोग द्वारा ही घोषित किया जाएगा.

 

साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. वहीं आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एमसीडी चुनाव में 51.03 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. जबकि 49.83 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने इस चुनाव में मतदान किया.