Live Updates: एग्जिट पोल पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Live Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए MCD के एग्जिट पोल खुशखबरी लेकर आए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी की 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंक अब आम आदमी पार्टी बहुमत में दिखाई दे रही है.
ABP Live Last Updated: 06 Dec 2022 12:00 PM
बैकग्राउंड
Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों और MCD की 250 वार्ड पर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजें...More
Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों और MCD की 250 वार्ड पर एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजें में गुजरात में एक बार फिर बीजेपी वापसी करती दिख रही है तो वहीं कांग्रेस अभी भी मुख्य विपक्षी पार्टी बनती दिखाई दे रही है. पहली बार राज्य में अधिक सीटों पर लड़ रही आम आदमी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक परिणाम मिलने का अनुमान किसी एग्जिट पोल में नहीं लगाया गया है. हिमाचल में हालांकि बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है. बीजेपी वैसे तो एग्जिट पोल में सरकार बनाती दिख रही है लेकिन कांग्रेस की सीटें भी कम नहीं है. आम आदमी पार्टी हिमाचल में शून्य पर सिमटती दिख रही है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए MCD के एग्जिट पोल खुशखबरी लेकर आए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी की 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंक अब आम आदमी पार्टी बहुमत में दिखाई दे रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन यहां भी निराशाजनक दिखाई दे रहा है.हालांकि एग्जिट फाइनल नतीजे नहीं होते. हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को चुनाव आयोग घोषित करेगा. वहीं दिल्ली MCD की 250 वार्डों पर हुए चुनाव के फाइनल नतीजे सात दिसंबर को आएंगे.एबीपी सी वोटर -हिमाचलएबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 से 41, कांग्रेस को 24 से 32 और आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलती दिख रही हैं.एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल-गुजरातएबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और आम आदमी पार्टी को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
अरविंद केजरीवाल का एग्जिट पोल पर रिएक्शन
एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैं एग्जिट पोल देख रहा था. जनता ने AAP पर भरोसा किया है. मैं दिल्ली वालों को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं नतीजे भी ऐसे ही आएंगे. गुजरात के एग्जिट पोल भी पॉजिटिव हैं. ये कह रहे थे गुजरात बीजेपी का गढ़ है, नई पार्टी को 15%-20% वोट शेयर मिलना बड़ी बात है.