Poll Of Exit Polls: दिल्ली नगर निगम के चुनाव नतीजे आने वाले हैं. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी चलाए गए हैं. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आई कि वो इस बार एमसीडी पर कब्जा करने वाली है. जो बीजेपी पिछले डेढ़ दशकों से एमसीडी पर पैठ बनाए हुई थी उसकी जमीन खिसकती दिखाई है. तो यहां पर पोल ऑफ एग्जिट पोल की बात करेगें कि किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.


शुरुआत करते हैं आजतक-एक्सिस माय इंडिया से... इस एग्जिट पोल में दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें, बीजेपी को 69 से 91 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें दे रहा है.


इसके बाद न्यूज़ एक्स-जन की बात एग्जिट पोल में AAP को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 सीटें, और कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.


तो वहीं, टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को 146 से 156 , बीजेपी को 84 से 94 और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिल रही हैं.


जी न्यूज-बार्क ने भी एग्जिट पोल किया उसके हिसाब से आम आदमी पार्टी को 134 से 146 सीटें, बीजेपी को 82 से 94 सीटें और कांग्रेस को 8 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.


टीवी9 के एग्जिट की अगर मानें तो आप को 140 से 150 सीटें, बीजेपी को 92 से 96 सीटें और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.


क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे


कुल मिलाकर एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी का राज होगा और बीजेपी इससे दूर रहने वाली है. एमसीडी इलेक्शन के नतीजे भी अगर इसी तरह के आते हैं तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी. पहले यहां सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला दिखता था लेकिन इस बार कांग्रेस तीसरे नंबर जाती हुई दिख रही है. जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पैठ बनाई है, कांग्रेस और बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है.


ये भी पढ़ें: MCD Election Results 2022: कल 42 सेंटर्स पर MCD चुनाव की काउंटिंग, एग्जिट पोल में AAP की लहर | बड़ी बातें