Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जीतकर चुने गए 15 निर्दलीय विधायकों ने उनसे संपर्क किया है और वे बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर नेता बीजेपी और शिवसेना के बागी नेता हैं. ये आंकड़ा बढ़ेगा.
चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा, ''मैं महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने अभूतपूर्व विजय हमारे महागठबंधन को दिया. मैं हमारे गठबंधन के सभी मित्रों को धन्यवाद देता हूं और उनका अभिनंदन भी करता हूं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उदयनराजे भोसले का सातारा में हारना और पंकजा मुंडे का पराली से हारना हमारे लिए बड़ा झटका है.
फडणवीस ने कहा, ''सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव और पर्ली विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा के दो नतीजे हमारे लिए चौंकाने वाले हैं. हमारे छह मंत्री चुनाव हार गए, हमलोग कल से इसके पीछे की वजह पर चर्चा करेंगे. आज का दिन हमारे लिए जीत का जश्न मनाने का दिन है. हम लोग महाराष्ट्र में अगले पांच सालों के लिए मजबूत सरकार बनाएंगे.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''ये सच है कि इस बार हमने पिछले चुनाव के मुकाबले कम सीटें जीती हैं लेकिन पिछली बार हमने 260 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार हमने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा. पिछली बार हमारा स्ट्राइक रेट 47 फीसदी था इस बार हमारा स्ट्राइक रेट 70 फीसदी है.''
गौरतलब है कि इस बार एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ा. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें से वह 75 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. शिवेसना 57 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें से वह 47 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
यह भी देखें