नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को बड़ा नुकसान होते हुए दिख रहा है. वोटों की गिनती अभी भी जारी है लेकिन अभी तक जो आंकड़े सामने निकल आए हैं उनसे साफ है कि महाराष्ट्र में जहां बीजेपी अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रही वहीं हरियाणा में तो सत्ता को बचाए रखना भी चुनौती बन गया है. दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी 34 सीटों पर आगे और तीन सीटों पर जीत चुकी है.


कौन जीता-कौन हारा: फडणवीस, थोराट, अजीत पवार जीते तो वहीं सुरजेवाला और पंकजा मुंडे को मिली हार


कांग्रेस की बात करें तो 32 सीटों पर आगे है और दो सीटों पर आगे है. वहीं जेजेपी पांच सीटों पर आगे है और पांच सीटों पर जीत चुकी है. महाराष्ट्र की बात करें तो बीजेपी 91 सीटों पर आगे और 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस 41 पर आगे और तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं एनसीपी 54 सीटों पर आगे और तीन सीटें जीती है. शिवसेना की बात करें तो पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है और आठ पर जीत दर्ज कर चुकी है.


हरियाणा चुनाव: बीजेपी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दिया


हरियाणा और महाराष्ट्र के इस सियासी में दंगल में कई सियासी सूरमाओं को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. दोनों राज्यों में हाल ही में शामिल हुए कई सेलिब्रिटी उम्मीदवारों पर खेला गया दांव कमजोर पड़ गया.


हरियाणा चुनाव परिणाम: सरकार गठन को लेकर हुड्डा की अपील, 'कांग्रेस के साथ आए जेजेपी, सम्मान मिलेगा'


हरियाणा में इन दिग्गजों के नसीब में आई हार?


- बबिता फोगाट (बीजेपी) - दादरी सीट
- योगेश्वर दत्त (बीजेपी) - पिहोवा
- रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस) - कैथल
- सोनाली फोगाट (बीजेपी) - आदमपुर
- कैप्टन अभिमन्यू (बीजेपी)- नारनौद
- प्रेम लता (बीजेपी)- उचाना कलां
- सुभाष बराला (बीजेपी)- टोहाना
- नौक्षम चौधरी (बीजेपी)- पुन्हाना
- पवन बेनीवाल (बीजेपी)- ऐलनाबाद
- आनंद दांगी (कांग्रेस)- रोहतक
- बीजेपी के मंत्री राम बिलास शर्मा महेंद्रगढ़ से हारे
- शाहबाद से बीजेपी के मंत्री कृष्ण कुमार हारे
- सोनीपत से बीजेपी की मंत्री कविता जैन हारी
- बीजेपी के मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बादली से हारे
- बीजेपी के मंत्री कृष्ण लाल पवार इसराना से हारे


महाराष्ट्र में इन दिग्गजों के नसीब में आई हार?
- पंकजा मुंडे- (बीजेपी)- परली
- नसीम खान- (कांग्रेस)- चांदीवली