लोकसभा चुनाव: वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे मोदी, 25 अप्रैल को होगा रोड शो
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2019 10:02 AM (IST)
पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि इस बार भी साल 2014 की तरह पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन में ज्यादा भीड़ इकट्ठा की जाए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 25 अप्रैल को वाराणसी में एक रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी का ये रोड शो बीएचयू गेट से शुरू होकर कचहरी तक होगा. कहा जा रहा है कि नामांकन भरने से पहले पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. 2014 में भी पीएम मोदी ने किया था रोड शो बता दें कि साल 2014 में वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जुलूस और रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि इस बार भी साल 2014 की तरह पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन में ज्यादा भीड़ इकट्ठा की जाए. बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर वोटरों से पीएम मोदी की अपील, चुनाव आयोग पहुंचा CPM वाराणसी में 19 मई को होगी वोटिंग गौरतलब है कि वाराणसी में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. इस अधिसूचना के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी ने पिछले चुनाव में केजरीवाल को हराया था साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार वोटों से हराया था. पीएम मोदी को कुल पांच लाख 81 हजार वोट मिले थे. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी. उन्हें सिर्फ करीब 75 हजार वोट मिले थे. साल 2014 को लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़े थे और यहां भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में उन्होंने ये सीट छोड़ दी थी. यह भी पढ़ें पाकिस्तान के पीएम इमरान बोले- ‘BJP की सरकार आई तो शांति वार्ता के लिए अच्छा, कश्मीर मुद्दे का हल भी संभव’ आज अमेठी से नामांकन भरेंगे राहुल गांधी, मां सोनिया और बहन प्रियंका के साथ रोड शो भी करेंगे जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में RSS नेता की हत्या से तनाव, कर्फ्यू लगा, इंटरनेट सेवाएं भी बंद दंतेवाड़ा हमले में बड़ा खुलासा, सुरक्षा वापस भेजने के बाद प्रचार पर निकले थे विधायक मंडावी