आज का राशिफल: आज (10 अप्रैल, बुधवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वाले किस चीज से दूर रहें? वृषभ राशि वाले कौनसी सावधानी बरतें? मिथुन राशि वाले क्या ना करें? कर्क राशि वालों के लिए अचूक उपाय. अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- आपका दिन अच्छा है, मेहनत करें. दोपहर से पहले तक का समय लाभकारी परिणाम देगा. दोपहर से पहले किसी खास व्यक्ति से मिलने की कोशिश करें. किसी से मिलें तो सोच-समझकर बात करें. दाहिनी कलाई में लाल रंग का धागा बांधें. अपने ईष्ट को याद कर काम पर जाएं.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- समय अनुकूल है, मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ेगी. मेहनत से प्रतिष्ठा मिलेगी, आगे बढ़ेंगे. आज आपका मन बहुत विशाल है. सोच-समझकर कागजातों पर दस्तखत करें. फलों का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- धन की दृष्टि से दिन अच्छा नहीं. सोच-समझकर धन खर्च करें. अपने राज किसी को ना बताएं. किसी को धोखा देने की कोशिश ना करें. ऊं गं गणपताये नम: का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- समय अच्छा है, खूब मेहनत करें. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. स्वास्थ्य, तनाव परेशान कर सकते हैं. आज के दिन सोच-समझकर खाएं. किसी की बातों में आने से बचें. चावल का दान करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- आपके लिए समय अनुकूल है. मेहनत करें, आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. पेट और पीठ परेशान कर सकते हैं. गायत्री मंत्र का जाप करें. किसी बुजुर्ग को गेहूं या आटे का दान करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- घर-गृहस्ती के लिए दिन अच्छा नहीं है. नए रिश्ते जोड़ने में थोड़ी सावधानी की जरूरत. विवाह संबंध से जुड़े रिश्तों में खास सावधानी बरतें. कोई आपको ठगने की कोशिश करेगा. जल्दबाजी में कोई फैसला ना करें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)- घर-गृहस्ती में वाद-विवाद हो सकता है. परिवार में भी शांति रखने की जरूरत पड़ेगी. पेट, पीठ और दिल का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जाप जरूर करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. नए दोस्त, नए रिश्ते जोड़ने में सावधानी बरतें. घर-गृहस्ती में किसी की वजह से हंगामा ना होने दें. अपने सीनियर्स से सोच-समझकर बात करें. वाहन सावधानी से चलाएं. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. पके हुए भोजन का दान करें जिसमें बेसन की कोई मिठाई हो.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- दिन आपके लिए अच्छा है. मेहनत करें, आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. ना तो बहकावे में आएं, ना किसी को बहकाएं. दोनों ही परिस्थिति में आपका नुकसान होगा. भोजन हल्का लें, पशुओं से दूर रहें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- धन को लेकर दिन थोड़ा सा कमजोर. किसी सीनियर की मदद से तरक्की मिल सकती है. बुजुर्गों की वजह से भी मन को खुशी मिलेगी. वाहन जरा ध्यान से चलाएं. उड़द, सरसों के तेल का दान जरूर करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- दिन दोपहर तक के लिए बहुत अच्छा है. निर्बाध गति से अपना काम करते रहिएगा. आपके रुके हुए काम आगे बढ़ जाएंगे. दोपहर के बाद बड़े फैसले ना लें. पैसे के लेन देन को लेकर थोड़ा ध्यान रखें. अरहर की दाल का दान जरूर करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- समय आपके लिए अच्छा है. आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. घर के बड़े-बुजुर्गों, सीनियर्स से झगड़े से बचें. अपने आप पर काबू रखें. बुरे वक्त में सहकर शांत रहना होता है. अच्छे वक्त में खुलकर दहाड़ें. आलू का दान करें.