Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को श्रावस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल के नेताओ पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस की रैली में लोगों को पैसे देकर बुलाया गया था. जब पेमेंट नहीं मिला तो लोग मंच पर चढ़ गए और अराजकता करने लगे.


पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल मैंने एक वीडियो देखा था. जनसभा में पहुंचे लोग मंच पर चढ़ रहे थे. मैंने पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है. पता चला कि सपा-कांग्रेस वाले लोगों को जनसभा में लाने के लिए पैसे देते हैं. इन लोगों का पैसा नहीं दिया तो गुस्से में मंच पर चढ़ गए. पीएम मोदी ने कहा कि जिस पार्टी का यह हाल हो वह आपका क्या भला कर सकते हैं.


पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि शहजादे के कमांडो की तरह काम कर रहे एक नेता तीन चार दिन पहले तक ट्वीट कर मोदी को लगातार भला बुरा कहते थे. वह मुझे निवर्तमान प्रधानमंत्री मोदी लिख रहे थे. चौथे और पांचवें चरण के बाद निवर्तमान वाला मजाक भी छोड़ दिया है। कमांडो ने भी मान लिया है कि देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.


पीएम मोदी ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी फिर से आई हुई है. वही पुरानी फ्लाप फिल्म फिर से लॉन्च हुई है. उन्होंने कहा कि मोदी ने आपका बैंक अकाउंट खुलावाया, बिजली कनेक्शन दिया, नल लगवाया.  ये लोग आएंगे तो आपका बैंक अकाउंट छीन लेंगे, पैसे ले लेंगे. आपका बिजली कनेक्शन कटवा देंगे और अंधेरा कर देंगे. आपके घर की पानी की टोटी भी खोलकर ले जाएंगे.


इससे पहले सीएम योगी ने भी सपा की रैलियों में अराजकता के लिए अखिलेश यादव पर हमला किया था पिछले कुछ दिनों से लगातार अखिलेश की सभा में बवाल हो रहा है लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच जा रहे हैं.