Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई, 2024) को नामांकन दाखिल करेंगे. यह काम वह सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर करेंगे. उत्तर प्रदेश (यूपी) के वाराणसी में जिस वक्त पीएम पर्चा भर रहे होंगे, उस दौरान बेहद खास संयोग बनेगा और गंगा सप्तमी भी पड़ेगी.


हिंदू पंचांग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता के नामांकन भरने के दौरान 'अभिजीत मुहूर्त', 'आनंद योग' और 'पुष्य नक्षत्र' बनेगा. पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का सम्राट माना जाता है. 27 नक्षत्रों में इसे हिंदू वैदिक ज्योतिष ग्रंथों में श्रेष्ठ नक्षत्र का दर्जा दिया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस नक्षत्र में किए गए कार्यों का फल विशेष सफलता देने वाला होता है.


14 मई, 2024 को कितनी देर चलेगा पुष्य नक्षत्र?


न्यूज पोर्टल 'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, पंडित ज्ञानेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इस मुहूर्त को सर्वश्रेष्ठ बताया है. वह बोले- यह नक्षत्र मंगलवार देर रात एक बजकर 43 मिनट से शुरू होगा और यह दोपहर तीन बजकर 10 मिनट तक चलेगा. इसके बाद अश्लेषा नक्षत्र चालू होगा. 


"नरेंद्र मोदी विरोधी ताश के पत्तों जैसे बिखर जाएंगे"


अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के हवाले से 'न्यूज 18' की रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2014 में गुजरात के पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को लेकर कहा था कि उन्हें वहां गंगा मां ने बुलाया है. उनका वही कथन साकार हो रहा है. इस बार के आम चुनाव में उनके नामांकन के मायने प्रचंड नहीं बल्कि ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाले होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी ताश में जोकर के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे. 


...तो इस दिन यूपी के वाराणसी में डाले जाएंगे वोट


काशी में एक जून, 2024 को इस आम चुनाव के आखिरी चरण (सातवें) के तहत मतदान होगा, जबकि नतीजे चार जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. वैसे, 2019 में इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 674,664 मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) से उन्हें टक्कर देने वाली शालिनी यादव को सिर्फ 195,159 वोट ही मिले थे. ऐसे में पीएम मोदी 479,505 वोटों के बड़े अंतर से विजयी हुए थे. 


यह भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो पहना देंगे', बिहार से पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार