Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 में खुद के लिए बड़ा टारगेट सेट किया है. 400 सीटों के इस आंकड़े को क्रॉस करने के लिए बीजेपी 400 पार का नारा भी दिया. प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी चीफ जेपी नड्डा तक ने चुनावी रैलियों और जन सभाओं में इस नारे का जमकर इस्तेमाल किया. हालांकि, यह लक्ष्य किस वजह से रखा गया? इसे लेकर विपक्षी खेमे में बड़ी बेचैनी नजर आई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाल ही में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी के साथ इस पर राय जाहिर की और 400 पार के लक्ष्य से जुड़ी इनसाइड स्टोरी बताई.
यह पूछे जाने पर कि 400 पार का लक्ष्य या नारा किसने दिया? न्यूज चैनल 'टीवी9 भारतवर्ष' को अमित शाह ने जवाब दिया, "यह नारा नहीं है. देश ने 30 साल तक अस्थिर सरकारों के कारण बहुत कुछ भुगता है. 30 साल तक मिली-जुली सरकारें रहीं और वे 30 साल हमारे देश के 75 साल की आजादी के बाद के इतिहास का सबसे बुरा कालखंड था. एक प्रकार से दुस्वप्न (बुरा सपना) था. सरकार हमारी भी बनीं और इनकी भी बनीं पर वे निर्णय नहीं कर पाते थे. नीतियां नहीं बन पाती थीं. फैसले नहीं होते थे."
अटल बिहार वाजपेयी का नाम ले यूपीए को घेरा
अमित शाह के अनुसार, "अटल बिहारी वाजपेयी ने तो अच्छे से सरकार चलाई और उन्हीं के कार्यकाल में हम (भारत) अटॉमिक पावर बने. तब ढेर सारे कठोर फैसले हुए लेकिन जब यूपीए सरकार आई और उसके पहले की जो सरकारें बनीं, उनमें भारत दुनिया की रेस में काफी पिछड़ गया था, जबकि 10 साल में स्थिर सरकार (नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के संदर्भ में) के फायदे देश ने देखे हैं. ऐसे में जनता भी चाहती है कि दृढ़ और मजबूत सरकार हो इसलिए हमें 400 पार चाहिए."
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बयान पर भी बोले
"राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं कि बीजेपी 400 पार ही क्यों कहती है. इस आंकड़े में ऐसा क्या है, ऐसा क्या था जो 360 में नहीं कर पाए और अब 400 में करना चाहते हैं?" इस प्रश्न पर पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह ने बताया कि बीजेपी और एनडीए वाले क्या करना चाहते हैं, इसका सवाल नहीं है. कोई भी पार्टी या गठजोड़ लक्ष्य नीचे रखेगा या फिर ऊपर? 370 तो जनता दे ही चुकी थी इसलिए 400 का लक्ष्य रखा गया. वे नहीं समझ पाएंगे. वे खुद तो 100 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सके. ऐसे में यह उनकी समझ के परे है.
कांग्रेस के खात्मे को रखा '400 पार' का लक्ष्य?
विपक्ष के इस आरोप पर कि 400 सीटों का टारगेट इसलिए रखा है, ताकि कांग्रेस को खत्म कर दिया जाए. अमित शाह ने इसपर कहा, "एक जमाने में कांग्रेस ने भी 400 सीटों का आंकड़ा पार किया था पर हम तो खत्म नहीं हुए. खत्म करने की बीजेपी की मानसिकता ही नहीं है. हम बढ़ना चाहते हैं और इसका मतलब किसी को खत्म करना नहीं होता है."
नतीजों से पहले अमित शाह का बड़ा दावा!
आम चुनाव के नतीजों से पहले इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने बड़ा दावा भी किया. वह बोले, "पांच चरण में हम सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. बीजेपी और एनडीए इतने चरणों में 310 सीटों के आंकड़े को पार कर चुके हैं. आपने कहा कि अंतिम चरण में कुछ इधर-उधर हुआ तो आखिर में स्थिति बिगड़ न जाए...वह स्टेज निकल चुकी है. अब कुछ बिगड़ना करना नहीं है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनना है. छठा और सातवां चरण मिलाकर हम निश्चित तौर पर 400 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे."
यह भी पढ़ेंः दक्षिण भारत में बीजेपी फायदा होगा या नुकसान? योगेंद्र यादव ने बताई अंदर की बात