Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा है. केजरीवाल की पार्टी न सिर्फ दिल्ली की सात लोकसभा सीटें बल्कि देश के अलग-अलग राज्य में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी. इसी बीच टाइम्स नाउ इटीजी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो सर्वे किया है उसके अनुमान आम आदमी पार्टी के लिए सकारात्मक दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी को लोकसभा की 7 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि यह सर्वे टाइम्स नाउ इटीजी ने जून में किया था. तब पटना में विपक्ष की एकजुटता को लेकर बैठक हो ही रही थी.


किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान


टाइम्स नाउ इटीजी सर्वे में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनने के आसार हैं.  BJP+ को 285 से 325 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 111 से 149 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमसी को 20-22, वाईएसआपसीपी को24-25, बीजेडी को 12-14, बीआरएस 9-11, आम आदमी पार्टी को 4 से 7, सपा को 4-8,  और अन्य को 18 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है.


इस सर्वे में सैंपल साइज एक लाख 35 हजार था, जिसमें 60 फीसदी लोगों से राय टेलीफोन पर जबकि बाकी 40 प्रतिशत की राय उनसे मिलकर ली गई है.


इंडिया टूडे का सर्वे


इससे पहले इंडिया टूडे ने साल की शुरुआत में ही सर्वे किया था. उस वक्त राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे. उस सर्वे में भी NDA की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था. NDA को 298 सीटें दी गई थी. वहीं यूपीए के खाते में 153 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था. अन्य के पास 92 सीटें थीं.


इस सर्वे में सभी पार्टियों को मिले वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 43, यूपीए को 29 और अन्य को 28 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था.


यहां बता दें कि सर्वे के अनुमान केवल अनुमान ही होते हैं. असल नतीजे इससे अलग होने की संभावना पूरी तरह होती हैं. हालांकि सर्वे के नतीजे बहुत हद तक जनता का मूड भापने में कामयाब होते हैं.