Voter List 2024: इलेक्शन कमीशन की चुनावी तारीखों के एलान के बाद अब पूरे देश में 18वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. अगर आप भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालने के लिए उत्सुक है. आपको चेक करना है की आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है या नहीं? अगर नहीं जुड़ा है तो कैसे जोड़ सकते है? तो आप हमारी बताई कुछ इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ये काम बड़ी आसानी से कर सकते है. 


लोकसभा चुनाव का पूरे देश में बिगुल बज चूका है और चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. जिसके परिणाम स्वरुप सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इन सबके बीच क्या आप भी देश की 18वीं लोकसभा के लिए अपना बहुमूल्य वोट डालकर अपनी पसंद कि सरकार चुनना चाहते है? वोट डालना चाहते है पर पता नहीं की आपका नाम वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं, अगर नहीं जुड़ा है तो कैसे जुड़वा सकते है.  आप टेंशन मत लीजिए हमारी बताई कुछ इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके ये चेक कर सकते है. 


इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट में जाकर करें ये काम


अगर आपको पता नहीं की आप वोट डालने के तैयार है या नहीं या फिर आपका नाम वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं? तो आप ऐसी और भी ढ़ेर सारी जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर चले जाइए और फिर सर्च इन इलेक्टोरल रोल के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सारी जानकारी भर के चेक कर सकते है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. और फिर अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दिखता है तो इसका मतलब आप वोट डाल सकते है.


वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो कुछ ऐसे जोड़े


अगर किसी कारण से आपका नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं दिखता है तो आप लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए https://voters.eci.gov.in/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. आपको ECI की वेबसाइट पर जाने के बाद नए रेजिट्रेशन वाले फॉर्म 16 में अपनी सारी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। जिसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपके घर पर आपका वोटर आईडी बनकर आ जायेगा, है ना जानकारी शानदार। आपको बता दें पुरे देश में लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में आयोजित कराया जायेगा. जिसमे आखिरी चरण के चुनाव 1 जून को संपन्न कराये जायेंगे.