Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी को इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाकई देश में गुस्सा है? इस पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है सरकार के प्रति उसके मुखिया के प्रति लोगों में गुस्सा है तो एक संभावना बनती है कि कोई विकल्प हो या न हो. लेकिन ये कह सकते हैं कि हमें तो आपको हटाना है.


प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अभी तक जो हम लोगों ने कमेंट्री सुनी है. जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ही शामिल हैं. किसी ने इस तरह की बात नहीं बताई है कि लोगों में पीएम मोदी के खिलाफ बहुत गुस्सा है. इसलिए इनको हटाना है. लोगों में निराशा हो सकती है थोड़ी बहुत नाराजगी भी हो सकती है. इसके साथ ही जो भी लोगों की मोदी सरकार से आशा और अपेक्षा रही है. संभव है कि किसी की पूरी हुई किसी की नहीं हुई, लेकिन मोदी से नाराजगी की बात अभी तक नहीं सुनी है.


मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में ज्यादा गुस्सा नहीं


प्रशांत किशोर ने कहा कि दूसरी रीजन ये है जिससे आप चुनाव हार सकते हैं. फिलहाल, लोगों में अभी तक ये बात नहीं सुनी गई कि राहुल गांधी आएंगे तो इससे देश सुधर सकता है. हालांकि, उनके कुछ समर्थक जरूर इस बात को कहते हैं, लेकिन व्यापक स्तर पर लोगों में ऐसी बात नहीं देखी गई है. हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि आमूल-चूल परिवर्तन या फिर कोई बहुत बड़ा परिणामों में परिवर्तन की बात कर रहे हैं, वो दिखेगा.


प्रशांत किशोर ने बता दिया BJP को मिल रही हैं कितनी सीटें


प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो बीजेपी को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं. जो कि बीजेपी की 2014 से एनडीए की पार्टियों का गढ़ रहा है. वहां पर करीब-करीब 90 % सीटें बीजेपी या उसके साथी दल जीतकर आए हैं.


क्या बीजेपी को 50 सीटों पर हार मिलेगी?


इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत को आप अगर, ईस्ट और साउथ के एरिया में देखें. इसमें बिहार, बंगाल, असम, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में ये जो 225 के आस पास सीटें है. इन इलाकों में पिछले 10 सालों में बीजेपी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. इन 225 सीटें में बीजेपी के पास आज की तारीख में 50 से कम सीटें हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ईस्ट और साउथ में बीजेपी के वोट शेयर में इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा कि ईस्ट और साउथ में बीजेपी को 15-20 सीटों का फायदा हो सकता है.


वेस्ट और नार्थ में BJP को कोई खास नुकसान नहीं दिख रहा


प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसे में अगर बीजेपी को हराना है और आप उसका आकलन करना चाहते हैं तो आपको ये देखना है कि क्या वेस्ट और नार्थ में जो 250 सीटें बीजेपी की आई है. उनमें कोई एरियल डैमेज हो रहा है कि नही. मेरा अनुमान है कि बीजेपी को नार्थ और वेस्ट में कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है.


ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में सुधांशू त्रिवेदी का CM केजरीवाल से सवाल- अपॉइंटमेंट नहीं था तो लिस्ट जारी कर दीजिए