Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच बोले गिरिराज सिंह- मुस्लिमों को मिल रहा आरक्षण नाजायज, ये हिंदुओं पर प्रहार
Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत शनिवार (25 मई, 2024) को आठ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा.
एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 24 May 2024 02:53 PM
बैकग्राउंड
Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए प्रचार अभियान गुरुवार (24 मई, 2024) को थम गया. इस फेज में 58 संसदीय सीटों...More
Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए प्रचार अभियान गुरुवार (24 मई, 2024) को थम गया. इस फेज में 58 संसदीय सीटों (आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में) पर कल यानी शनिवार (25 मई, 2024) को वोट डाले जाएंगे. जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, उनमें यूपी की 14 सीटें, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू और कश्मीर की एक सीट शामिल है. किन राज्यों की कौन सी सीटों पर होगा मतदान?बिहार: वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.झारखंड: गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर.उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर.दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी.लोकसभा चुनावः छठे फेज के ये हैं प्रमुख दावेदारछठे चरण के मतदान के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से और बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के अहम चेहरों में कुमारी शैलजा, हरियाणा के सिरसा से चुनाव लड़ रही हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के रोहतक से, जेपी अग्रवाल चांदनी चौक, दिल्ली से और कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी सुर्खियों में हैं. आम चुनाव 2024 के कब आने हैं परिणाम?आम चुनाव के छठे फेज के मतदान के बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून, 2024 को होगा, जबकि नतीजे चार जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. वैसे, इससे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इस चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया. पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा की कुल 49 संसदीय सीटों पर चुनाव हुआ था. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, 61.48 प्रतिशत पुरुषों ने पांचवें चरण में मतदान किया. महिलाओं की संख्या 63 प्रतिशत रही. 21.96 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नीचे कार्ड सेक्शन में जानिए चुनावी हलचल से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः