Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच बोले गिरिराज सिंह- मुस्लिमों को मिल रहा आरक्षण नाजायज, ये हिंदुओं पर प्रहार

Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत शनिवार (25 मई, 2024) को आठ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान होगा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 24 May 2024 02:53 PM
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: तेजस्वी पर PK का पलटवार- लालू के लड़के हैं, इसलिए...

राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा का एजेंट बताए जाने पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं. उनके लड़के हैं इसलिए राजद के भी नेता हैं.चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वे नौंवी फेल आदमी हैं. वह क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे. लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं. लालू के लड़के हैं इसलिए राजद के नेता भी हैं.उन्होंने कहा कि इन लोगों को क्या मतलब है इन सब चीजों से, केवल ऊलजलूल बकवास करते हैं, लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी, मजबूरी में वोट दे देते हैं. उसके बाद ये नेता बनकर ज्ञान दे रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'ये भारत को बना देंगे PAK', चुनावों के बीच मुस्लिम आरक्षण पर बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनावी माहौल के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि मुसलमानों को मिलने वाले आरक्षण पर फिर से विचार हो. उन्हें किसी भी तरह से मिलने वाला आरक्षण नाजायज है. यह हिंदुओं पर प्रहार है. लालू यादव जैसे लोग और कांग्रेस जैसे दल मुस्लिम परस्त हो चुके हैं. अब समय आ गया है कि सनातनी हिंदू पिछड़े या अगड़े वर्ग के हों. अगर एक होकर इन्होंने मुस्लिम आरक्षण का विरोध नहीं किया तब ये आने वाले दिनों में भारत को पाकिस्तान बना देंगे.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: BJP की इस मांग पर क्यों भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी?

दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली की बीजेपी इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए पोलिंग बूथों पर महिला सुरक्षा की तैनाती बढ़ाए जाने की मांग की है. इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, “भाजपा के दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्के में औरतों की खास जांच होनी चाहिए. तेलंगाना में पिछले दिनों हुए लोकसभा के मतदान के दौरान इनके उम्मीदवार ने मुस्लिम ख्वातीन की सरेआम बेइज्जती की और परेशान किया. हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई बहाना ढूंढ कर मुस्लिम ख्वातीन को परेशान करती है और निशाना बनाती है. परदा-नशीं औरतों को लेकर निर्वाचन सदन के साफ दिशानिर्देश हैं, चाहे वो बुर्के में हों या घूंघट में, या मास्क में, बिना जांच के किसी को भी वोट देने नहीं दिया जाता तो फिर भाजपा को ऐसी खास मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम औरतों को निशाना बनाया जाए, उनको सताया जाए और उन्हें वोट देने में बाधा पैदा करें.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मतदान के आंकड़े पर SC में सुनवाई, जानिए क्या कुछ बोले EC के वकील

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के आंकड़े को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई जारी है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह महुआ मोइत्रा के लिए आए हैं, जबकि याचिकाकर्ता एडीआर के वकील दुष्यंत दवे के बाद वह भी थोड़ी देर बोलेंगे. 


चुनाव आयोग के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ADR की एक याचिका खारिज करते हुए विस्तृत फैसला दिया. उसकी जानकारी छिपाकर नौ मई को नई याचिका दाखिल कर दी.  यह कोर्ट से तथ्य छुपाने का मामला है. इस आधार पर नई याचिका सुनवाई के लायक ही नहीं है.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: अरविंद केजरीवाल पर भड़के हिंदू सेना के चीफ, कहा- अरविंद केजरीवाल तो...

चुनावी समर के बीच हिंदू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार (24 अप्रैल, 2024) को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, "सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजार के साथ जो आंदोलन किया था, उसमें भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था. उन्होंने तब कहा था कि करप्शन करने वाले कांग्रेसियों को वह जेल में डालेंगे. हालांकि, अब वह उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन करते दिखे हैं. वह सारा भ्रष्टाचार भूले नहीं हैं बल्कि वह खुद भ्रष्टाचार हैं. दिल्ली सीएम को पूरी जमानत नहीं मिली है. वह चुनाव खत्म होते ही फिर जेल चले जाएंगे."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया- भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता का दावा

भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया है और प्रवासी भारतीयों को एक नई पहचान दी है. भारतीय मूल के अमेरिकी प्रेम भंडारी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के उनके (मोदी) लक्ष्य को हासिल करने में वैश्विक भारतीय समुदाय साझेदार बनने को तैयार है. प्रेम भंडारी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 2030 से पहले दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं...उन्होंने भारतीय समुदाय को एक नई पहचान दी है.’’ प्रेम भंडारी ‘जयपुर फुट यूएसए’ के प्रमुख हैं। वह ‘राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (आरएएनए) के अध्यक्ष भी हैं. भंडारी को वीजा, पासपोर्ट और यात्रा से संबंधित संकट में फंसे समुदाय के लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: विपक्षी नेताओं की पागलों से आचार्य प्रमोद ने की तुलना! बोले- ऐसों ने संविधान का बना दिया मजाक

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: PK को तेजस्वी यादव ने क्यों बता दिया BJP का एजेंट? जानिए

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) पर निशाना साधा है. चुनावी समर के बीच गुरुवार (24 मई, 2024) को उन्होंने दावा किया कि पीके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एजेंट हैं. 


दरअसल, तेजस्वी यादव की टिप्पणी पीके के उस दावे पर आई, जिसमें चुनावी रणनीतिकार ने दावा किया था कि बीजेपी का प्रदर्शन इस बार के आम चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव से भी बेहतर रहेगा. हालांकि, इस पर लालू यादव के छोटे बेटे ने बताया, "पीके बीजेपी के एजेंट हैं. यह बात आप सब लोगों ने सुनी होगी. अब, जब भाजपा हारने वाली है तो बीजेपी ने उनसे बोलवाना शुरू कर दिया है. माहौल बनवाना शुरू कर दिया है."


राजद नेता के मुताबिक, पीके को चाचा नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शाह के कहने पर बनाया था. आज तक उसका खंडन न अमित शाह ने किया है और न पीके ने किया है. वह वीडियो मेरे पास अभी भी है. शुरू से ही ये बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. जो इनके साथ काम करेगा, वह पार्टी बर्बाद हो जाएगा. यह हम जानते हैं. आपने देखा होगा...पदयात्रा कर रहे थे. स्ट्रेटेजी के तहत बीजेपी उन्हें घुमा रही है और फंड कर रही है. 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस पर गरजे शिवराज! बोले- तुष्टिकरण ही कांग्रेस जैसे दलों की खुराक

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पार्टी सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्षी गठबंधन इंडिया के और दलों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण छीनकर एक धर्म विशेष के लोगों को देने का आरोप लगाया.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया तुष्टीकरण ही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसी पार्टियों की खुराक है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सारे घटक दल इसी तुष्टीकरण की राजनीति पर चलकर दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का हक मारने का काम कर रहे हैं.

पहली बार सुल्तानपुर की जनसभा में दिखे वरुण गांधी, मां के लिए वोट मांगा, हुए भावुक

भाजपा नेता वरुण गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. टिकट कटने के बाद पहली बार वह किसी मंच पर नजर आए. इस दौरान वरुण गांधी काफी भावुक भी दिखाई दिए. उन्होंने नुक्कड़ सभा में मंच से संबोधित करते हुए कहा, "यहां मैं हमेशा कहता हूं कि हम लोग नेता के नहीं, बल्कि बेटे के रूप में आए हैं. यह हम लोगों की कर्मभूमि है, यह लोग हमारा परिवार हैं और हमको इस मिट्टी से प्यार है, जितने लोग हैं, ये सब परिवार हैं. सबके बच्चे फले-फूलें, सबके सपने पूरे हों, सब लोगों की विजय हो, यही मेरा सपना है."


स्पीच के दौरान लोगों से भावनात्मक होते हुए वरुण गांधी ने बताया कि जब वह पहली बार सुल्तानपुर आए थे तो उन्हें पिता की खुशबू मिली थी लेकिन आज उन्हें कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि आज वह  मातृभूमि में आ गए हैं. वह मौजूद सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि कोई भी संकट में आए, किसी के परिवार में कोई बीमार हो या कोई भी दिक्कत में आए, कोई भी अकेले नहीं होना चाहिए.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: दुनिया में बहुत तानाशाह आए पर नरेंद्र मोदी से बेशर्म...ऐसा क्यों बोली आप? जानिए

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनावी समर और चिलचिलाती गर्मी के बीच ये कैसी सलाह दे गए PK!

जाने-माने चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार (23 मई, 2024) को दावा किया, "पानी पीने से मन और शरीर हाइड्रेटेड रहते हैं. जो लोग मेरे चुनावी परिणामों से जुड़े असेसमेंट से परेशान हैं, वे पीने वाले पानी का चार जून, 2024 (लोकसभा चुनाव परिणाम का दिन) को पानी का पर्याप्त बंदोबस्त रखें. दो मई, 2021 और पश्चिम बंगाल को याद रखें."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: भगवान कृष्ण खुद मंदिर बनवा लेंगे, आप निश्चित रहिये- CM हिमंता बिस्वा सरमा

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार (23 मई, 2024) को कहा, "भगवान कृष्ण खुद अपना मंदिर बनवा लेंगे. आखिर हम कौन होते हैं बनाने वाले? आप निश्चिंत रहिए, भगवान मंदिर खुद बना लेंगे. बीजेपी नेता की यह टिप्पणी उस सवाल पर आई, जिसमें उनसे पूछा गया था कि श्रीकृष्ण और ज्ञानवापी मंदिर बनेगा या नहीं या आप लोग यूं ही बयानबाजी कर रहे हैं?" 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: प्रशांत किशोर के इंटरव्यू का यह VIDEO हुआ वायरल, देखें

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनावी समर के बीच ऐसा क्या हो गया, जो X पर ट्रेंड हुआ प्रशांत किशोर का नाम?

लोकसभा चुनाव के बीच चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) फिर से सुर्खियों में हैं. गुरुवार (23 मई, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनका नाम जमकर ट्रेंड हुआ. वजह- न्यूज वेबसाइट 'दि वायर' को दिया उनका एक इंटरव्यू था, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार करण थापर के साथ देखते ही देखते पीके की बातचीत गरमा-गरम बहस में तब्दील हो गई थी. 


पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान पीके की पूर्व की दो भविष्यवाणियों के गलत होने की बात कही, जिस पर प्रशांत किशोर भड़क गए. आपत्ति जताते हुए वह बोले कि उन्हें उक्त भविष्यवाणियों से जुड़े वीडियो (सबूत के रूप में) दिखाए जाएं. अगर वह वीडियो क्लिप नहीं दिखा पाते हैं तो सार्वजिनक तौर पर माफी मांगें. वह उन्हें उकसाएं नहीं क्योंकि वह उनके जैसे लोगों से अच्छी तरह से निपटना जानते हैं. 


इंटरव्यू का तीखी बहस वाला हिस्सा वीडियो के रूप में गुरुवार सुबह एक्स पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोग प्रशांत किशोर के नाम का ट्रेंड चलाने लगे. केरल कांग्रेस के ऑफीशियल हैंडल से भी वीडियो शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा गया, "पीके के साथ दोस्ती बने रहे वाला मूमेंट." दरअसल, कांग्रेस का यह तंज नरेंद्र मोदी और करण थापर के पुराने इंटरव्यू के संदर्भ में था, जिसमें एक सवाल पर पीएम मोदी ने पत्रकार से इंटरव्यू रोकते हुए कहा था, "दोस्ती बने रहे बस..."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मछली के बाद चॉपर में तेजस्वी-सहनी ने काटा केक, देखें VIDEO

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'सारी हदें की जा चुकी हैं पार', PM का नाम ले ऐसा क्यों बोलीं AAP की आतिशी?

चुनावी समर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की  आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. गुरुवार (23 मई, 2024) को उन्होंने कहा कि सारी हदें पार की जा चुकी हैं. पीएम राजनीति का स्तर बहुत अधिक गिरा चुके हैं. आतिशी की ये टिप्पणियां स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले को लेकर आई हैं, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ होनी है.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: BJP के शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप!

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार (23 मई, 2024) को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ी जाति के लोगों के अधिकारों को छीनकर वोटों के लिए मुसलमानों को देना चाहती है.   

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पंजाब में कहां से शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार?

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैंपेन आज से शुरू होगा. राज्य में उनकी सबसे पहली रैली पटियाला में आयोजित की जाएगी.

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: अमित शाह ने चुनाव के बीच की PoK की बात तो TMC कैंडिडेट ने दिया यह जवाब

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: PM मोदी के राजस्थान वाले भाषण पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: ED, IT और CBI BJP के लिए कर रहीं काम, ED नहीं ले रहा ऐक्शन- केसी वेणुगोपाल का आरोप

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी पर बोले केसी वेणुगोपाल- किसी PM को इस तरह गिरते नहीं देखा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह गिरते लोगों ने कभी नहीं देखा है. सिर्फ और सिर्फ हताश व्यक्ति ही इस तरह की हरकतें कर सकता है. वह झूठ बोल रहे हैं और झूठे नैरेटिव्स के जरिए देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.  हालांकि, अब लोग सच जान चुके हैं. 

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलेंगी कम से कम 303 सीटेंः कांग्रेस महासचिव

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान दावा किया, "विपक्ष का इंडिया गठंबंधन कम से कम 300 सीटें हासिल करेगा. यह हमारा आकलन है. हमने इन चुनावों में दक्षिण भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हर किसी ने कहा कि बीजेपी उत्तर भारत में सफाया करने जा रही है और वह फिर उतनी ही सीटों के साथ लौटकर आ रही है. हालांकि, ऐसा होने नहीं वाला है. हमारी इंटरनल रिपोर्ट बहुत साफ है. उसके हिसाब से राजस्थान, हरियाणा, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस और इंडिया अलायंस को अधिक सीटें मिलेंगी. ऐसे में स्थिति साफ है कि इंडिया अलायंस जीत रहा है."

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: रायबरेली-अमेठी पर कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल का बड़ा दावा! देखें, क्या कहा

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मैंने दिल्ली में दवाई फ्री की लेकिन जेल गया तो मुझे ही नहीं मिली- अरविंद केजरीवाल का दावा

Lok Sabha Elections LIVE News Updates: आप हमें 400 सीटें दें, हम आपको मंदिर देंगे! चुनाव के बीच असम CM का बड़ा बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी समर के बीच बड़ा ऐलान किया है. दावा करते हुए वह बोले, "आप हमें 400 सीटें दे दीजिए, हम यूपी के मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि और काशी के ज्ञानवापी परिसर में मंदिरों की संख्या बढ़ा देंगे."

Lok Sabha Elections LIVE News Updates: राहुल गांधी को आचार्य प्रमोद ने क्यों बताया 'महापुरुष'?

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024 LIVE News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए प्रचार अभियान गुरुवार (24 मई, 2024) को थम गया. इस फेज में 58 संसदीय सीटों (आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में) पर कल यानी शनिवार (25 मई, 2024) को वोट डाले जाएंगे. जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, उनमें यूपी की 14 सीटें, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू और कश्मीर की एक सीट शामिल है. 


किन राज्यों की कौन सी सीटों पर होगा मतदान?


बिहार: वाल्‍मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
हरियाणा: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
झारखंड: गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.
ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्‍वर.
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही.
पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर.
दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.
जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी.


लोकसभा चुनावः छठे फेज के ये हैं प्रमुख दावेदार


छठे चरण के मतदान के लिए कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से और बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के अहम चेहरों में कुमारी शैलजा, हरियाणा के सिरसा से चुनाव लड़ रही हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के रोहतक से, जेपी अग्रवाल चांदनी चौक, दिल्ली से और कन्हैया कुमार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती भी सुर्खियों में हैं. 


आम चुनाव 2024 के कब आने हैं परिणाम?


आम चुनाव के छठे फेज के मतदान के बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून, 2024 को होगा, जबकि नतीजे चार जून, 2024 को जारी किए जाएंगे. वैसे, इससे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इस चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया. पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा की कुल 49 संसदीय सीटों पर चुनाव हुआ था. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, 61.48 प्रतिशत पुरुषों ने पांचवें चरण में मतदान किया. महिलाओं की संख्या 63 प्रतिशत रही. 21.96 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 


नीचे कार्ड सेक्शन में जानिए चुनावी हलचल से जुड़े पल-पल के अपडेट्सः 
  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.