Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने जगती टाउनशिप में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. इस दौरान एक प्रवासी कश्मीरी पंडित सुनील ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि साल 1990 के बाद से हमारा वोट किसी काम का नहीं था, लेकिन आज ऐसा लगता है कि हमारे वोट की कुछ कीमत है.

Continues below advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान वोट डालने आए कश्मीरी पंडित सुनील ने बताया कि जिस तरह से हमने पिछले 34 साल का निर्वासन जिया है, हमारा वोट उस निर्वासन के समाधान में एक योगदान की तरह लगता है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा अगला मतदान हमारी मातृभूमि में होगा. हालांकि, इस बार कश्मीरी पंडितों को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए. 

बारामूला में बंपर वोटिंग, दोपहर 3 बजे तक 45% हुआ मतदान

Continues below advertisement

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटें शामिल हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट जो इस चुनाव में बेहद खास है. इस सीट से पूर्व सीएम उमर अब्दुला मैदान में उतरे हैं. जबकि, पीडीपी की ओर से फयाज अहमद मीर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक यहां पर 44.9 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. हालांकि, इससे पहले 2019 के चुनाव में यहां केवल 34.57 फीसदी वोट ही पड़े थे. माना जा रहा है कि वोटिंग के आखिरी समय में ये आंकडा 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

 

बारामूला लोकसभा सीट सबसे संवेदनशील

दरअसल, बारामूला लोकसभा सीट देश का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. यह लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित क्षेत्र रहा है. जिसके चलते लोग यहां पर अपने घरों से वोट देने नहीं निकलते थे, लेकिन 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके बाद से यहां पर पहली बार चुनाव हो रहा है. वहीं, इस बार किसी भी संगठन ने चुनाव का बहिष्कार नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर्स पर पोती थी स्याही, अब कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ व्हिप जारी