Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच कई ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं और हर पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. हालांकि, इनमें पीएम मोदी के मनमुताबिक सीटें नहीं मिल रही हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बने और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लें, लेकिन इस ओपिनियन पोल के नतीजे देखकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां निराश होंगी.


आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. वहीं, विपक्षी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में वापसी करना चाहता है. अगर विपक्षी दल सरकार नहीं भी बना पाते तो वह कम से कम साथ मिलकर मजबूत विपक्ष बनाना चाहेंगे. हालांकि, जी न्यूज मैट्रिज ओपिनियन पोल में दोनों में से किसी भी गठबंधन की उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिए 167,843 लोगों के बीच किए गए इस ओपिनियन पोल में एनडीए गठबंधन को 377 सीट, I.N.D.I.A. गठबंधन को 94 सीट और अन्य दलों को 72 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.


किस राज्य में किसे कितनी सीट मिलने का अनुमान


कर्नाटक 
एनडीए को 23 और कांग्रेस को 5 सीट मिलने का अनुमान है.


आंध्र प्रदेश
वाईएसआरसीपी को 19 और टीडीपी को 6 सीट मिलने का अनुमान है.


तेलंगाना
बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 9 सीट मिलने के आसार हैं.


केरल
विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी 20 सीट जीतने की संभावना है.


तमिलनाडु
एनडीए को 1 और I.N.D.I.A. गठबंधन के 36 सीट जीतने की संभावना है.


असम
एनडीए गठबंधन के 11 और अन्य के 3 सीट जीतने की संभावना है.


उत्तर-पूर्वी राज्य
एनडीए गठबंधन के 10 और I.N.D.I.A. गठबंधन के 1 सीट जीतने की संभावना है.


केंद्र शासित राज्य
चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा नगर हवेली की एक-एक सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं.


लक्षद्वीप और लद्दाख
लद्दाख में एनडीए और लक्षद्वीप में I.N.D.I.A. गठबंधन के जीतने की संभावना है.


पश्चिम बंगाल
टीएमसी के 24 और बीजेपी के 17 सीट जीतने की संभावना है. I.N.D.I.A. गठबंधन को एक सीट मिल सकती है.


महाराष्ट्र
एनडीए गठबंधन के 45 और I.N.D.I.A. गठबंधन के 3 सीट जीतने की संभावना है.


हिमाचल प्रदेश
एनडीए के 3 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने की संभावना है.


दिल्ली
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी के जीतने के आसार हैं.


हरियाणा
यहां 9 सीटों पर एनडीए गठबंधन और I.N.D.I.A. गठबंधन के 1 सीट जीतने की संभावना है.


गुजरात
यहां सभी 26 सीटें एनडीए गठबंधन के पक्ष में जा सकती हैं.


ओडिशा
बीजू जनता दल को 9 और भारतीय जनता पार्टी को 11 सीट मिल सकती हैं.


जम्मू-कश्मीर
एनडीए को 2 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 3 सीटें मिल सकती हैं.


उत्तराखंड
यहां सभी 5 सीटें एनडीए गठबंधन के पक्ष में जा सकती हैं.


मध्य प्रदेश
बीजेपी को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है.


राजस्थान
बीजेपी को सभी 25 सीटें मिलने की संभावना है.


बिहार
एनडीए गठबंधन को 37 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 3 सीट मिल सकती हैं.


उत्तर प्रदेश
एनडीए गठबंधन को 78 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 2 सीट मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में BJP के सरकार बनाने के दावों पर प्रतिभा सिंह ने दिया ऐसा बयान, क्या हैं संकेत?