Lok Sabha Elections 2024: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पद्मजा ने बिना किसी शर्त के बीजेपी का दामन थामा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. 


कांग्रेस छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए पद्मजा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा "2011 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही मुझे हार का सामना करना पड़ा. मुझे पता है कि किसने मेरे खिलाफ काम किया. मैंने पार्टी में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. कांग्रेस के कई नेता मेरा फोन तक नहीं उठाते."


Former Congress leader from Kerala, Smt. Padmaja Venugopal joins BJP at party headquarters in New Delhi.#JoinBJP pic.twitter.com/mG0X9soaDt


— BJP (@BJP4India) March 7, 2024


बीजेपी में कोई मांग नहीं


पद्मजा ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी नई पारी को लेकर कहा कि वह बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा "मुझे चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा गया है. मैंने राज्यसभा सीट की मांग नहीं की है." पद्मजा के भाई के मुरलीधरन ने उनकी जमकर आलोचना की और कहा कि पिता की आत्मा उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाएगी. मुरलीधरन वडकरा सीट से कांग्रेस सांसद हैं और 2024 में भी इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की कोशिश करेंगे. 


क्यों कांग्रेस से रूठीं पद्मजा?


पद्मजा विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही छटपटा रही थीं. राजनीतिक पंडितों के अनुसार उन्हें राज्यसभा टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद लोकसभा में भी कांग्रेस ने अपने सभी मौजूदा सांसदों को टिकट देने का फैसला किया तो पद्मजा के लिए दरवाजे बंद हो गए. अब उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार: NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, BJP, JDU और चिराग पासवान को कितनी सीट?