Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं, जहां एक ओर कांग्रेस- समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन न हो सका तो दूसरी ओर सूबे में एक नए गठबंधन की चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का राजा भैया की पार्टी से गठबंधन हो सकता है. 


दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव साथ लड़ने और इस महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई. जानकारी के मुताबितक नरेश उत्तम ने राजा भैया और अखिलेश यादव की फोन पर बात भी कराई. 


'मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले'
इस संबंध में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा, "मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है." फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


राज्यसभा चुनाव में पलट सकता है खेल
राज्यसभा चुनाव में सपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने के लिए दो वोटों की जरूरत है और राजा भैय्या के पास दो वोट हैं. एक वोट उनका अपना है और एक उनके सहयोगी विधायक का. माना जा रहा है कि अगर राजा भैय्या सपा के साथ आ गए तो राज्यसभा चुनाव में खेल पलट सकता है.


कांग्रेस से नहीं बनी बात
इससे पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, जबकि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही थी. इस बीच सपा ने साफ कर दिया कि अब वह सीट बंटवारे पर कोई और बातचीत नहीं करेगी. इस मामले में अब कांग्रेस को फैसला करना है.


इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (20 फरवरी) को अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इस लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने कैराना से इकरा, बदायूं से शिवपाल यादव, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें- Farmers Protest: सरकार ने 177 सोशल मीडिया अकाउंट और वेब लिंक को किया ब्लॉक, बताई ये वजह