Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. 26 फरवरी से पार्टी अपनी रथ यात्रा शुरू कर रही है, जो पूरे देश में जाएगी. इसके जरिए पार्टी पिछले 10 साल में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी और विकसित भारत का विजन सबके सामने रखा जाएगा.


रथ यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में प्रचार करेगी. 26 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सुबह 10 बजे पार्टी के प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम भाजपा के विस्तार कार्यालय में होगा. प्रचार रथ के साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता भारत सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धि जनता के बीच रखेंगे और विकसित भारत का विजन भी सबको समझाएंगे. ये प्रचार रथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बीजेपी के प्रचार रथ का संयोजन देख रहे हैं।


400 सीट जीतना चाहती है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का है. पीएम मोदी अपने कार्यकर्ताओं से कह चुकी हैं कि इसके लिए बीजेपी को अकेले 370 सीटें जीतनी होंगी. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी अब पूरे दम-खम के साथ चुनाव के मैदान में उतर गई है. मार्च महीने के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावना है.


29 फरवरी को आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की लोकसभा सीट का भी एलान हो सकता है. 29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. इसी बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के आसार हैं. सूत्रों की मानें तो पहली सूची में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम होगा शामिल. पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होगा, जिनमें पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह जैसे जरूरी नाम शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी, अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख