Lok Sabha Elections 2024: गोंडा लोकसभी सीट पर आज पांचवें चरण में वोटिंग हो रही है. माना जा रहा है कि इस सीट पर सपा और बीजेपी में मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी ने कीर्तिवर्धन सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो सपा ने श्रेया वर्मा को टिकट दिया है.


चुनाव से ठीक पहले ‘यूपी तक’ से बातचीत में गोंडा के स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की नातिन श्रेया वर्मा को लोग इस बार वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा एंटी इनकंबेंसी कीर्तिवर्धन सिंह की राह में रोड़ा बन सकता है.


एक शख्स ने कहा कि गोंडा में जातीय समीकरण हावी है. उन्होंने कहा कि गोंडा सीट पर वर्मा वोटरों की संख्या 4 लाख से ज्यादा है. इसलिए श्रेया वर्मा सपा ने टिकट दिया है और इस सीट पर बेनी बाबू का भी अपना एक फैक्टर है. शख्स ने कहा कि बीजेपी से लगातार दो बार सांसद बनने वाले कीर्तिवर्धन सिंह से लोगों में नाराजगी है, क्योंकि वो लोगों से मिलते-जुलते तक नही हैं. स्थानीय पत्रकार ने बताया कि बीजेपी को यहां मोदी और योगी के काम पर ही वोट मिलेगा.


वहीं एक शख्स ने कहा कि इस क्षेत्र में ब्राह्ण, मुस्लिम, यादव और कुर्मी समुदाय के मतदाता हैं, जो माना जा रहा है कि वर्मा को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि जातीय समीकरण में जो आगे होंगे वही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है.


बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह दो बार से लगातार बीजेपी के टिकट पर जीत के सांसद बन रहे हैं और सन 1998 और सन 2004 में समाजवादी पार्टी से जीत हासिल कर सांसद बन चुके हैं. गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह 1971 से लगातार चार बार कांग्रेस के टिकट पर जीत कर सांसद रह चुके हैं.


बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह दो बार से लगातार बीजेपी के टिकट पर जीत के सांसद बन रहे हैं और सन 1998 और सन 2004 में समाजवादी पार्टी से जीत हासिल कर सांसद बन चुके हैं. गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह 1971 से लगातार चार बार कांग्रेस के टिकट पर जीत कर सांसद रह चुके हैं. नामांकन करने के बाद भी वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी केकीर्तिवर्धन सिंह ने कहा था कि हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, हमने गोंडा के विकास के लिए काम किया है. जो विकास का काम नहीं हुआ उसको आगे करेंगे. हमारा गोंडा अयोध्या के बगल में है. यहां इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा, जिसमें रोजगार की संभावना है.