Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून नतीजे

Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिशें करेगी, जबकि विपक्षी गठजोड़ इंडिया उनका विजय रथ रोकने को पूरा दमखम झोंकेगा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 16 Mar 2024 10:56 PM
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एस जयशंकर की बयान

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर कहा, ''भारत के चुनाव आयोग की ओर से आम चुनावों की घोषणा से दुनिया के सबसे बड़े और भव्य लोकतांत्रिक उत्सव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ भाग लें."

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: हम सभी 25 सीटें जीतेंगे- राजस्थान सीएम

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है कि जिसका कार्यकर्ता साल के 365 दिन काम करने वाला है. हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमें विश्वास है कि हमारा विकास का विजन, गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पन है. जो हमेशा काम करते हैं वे चुनाव के लिए तत्पर रहते हैं। हम 2014 और 2019 में 25 सीट जीते हैं. अबकी बार भी हम 25 सीट जीतेंगे लेकिन अबकी बार अंतर बड़ा होगा. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: निष्पक्ष चुनाव हो- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पिछली बार भी छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव हुए थे. इसबार चुनाव में देरी हुई है. हम आशा करते हैं कि निष्पक्ष चुनाव हो. हमारी पूरी तैयारी है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लगातार यात्रा कर रहे हैं. हम भी अपने स्तर से लगे हुए हैं. 18-19 तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: 'दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर तैयार है'- अनुराग ठाकुर

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर तैयार है. फिर एक बार, मोदी सरकार. पिछले कुछ वर्षों में जिस प्रकार गरीब कल्याण को महत्व दिया गया है, जिस प्रकार महिला आरक्षण दिया गया है. चंद्रयान मिशन से लेकर जी20 तक भारत ने नये आयाम स्थापित किये. भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. यह मौका है जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने का."

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार घोषित हुई लोकसभा चुनावों की तिथियों और सात चरणों का देश की जनता और हम सब मिलकर विशेष हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हैं क्योंकि ये सात चरण दरअसल दुख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी बीजेपी सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की क्रोनोलॉजी है. सातों चरण हराओ, बीजेपी हटाओ."


Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नाम पर जनता के बीच जाएंगे- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "देश में लोकतंत्र स्थापित हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. उनके नाम पर हम जनता के बीच में जाएंगे, और आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने जो बिहार में काम किए हैं उनके नाम पर हम जनता के बीच में जाएंगे. पिछली बार भी चुनाव 7 चरण में हुआ था इसबार भी 7 चरण में होगा."

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: कांग्रेस के मनीष तिवारी ने EVM पर क्या कहा? देखिए

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईसी) राजीव कुमार ने शनिवार (16 मार्च, 2024) को बताया कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के बाद होंगे.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: फिर एक बार मोदी सरकार...बोले अनुराग ठाकुर

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को झटका! तेलंगाना में प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: माधवी लता ने बना लिया है प्लान, बताया ओवैसी के खिलाफ चुनाव में जीत के लिए क्या करेंगी

लोकसभा चुनाव 2024 में एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ खड़ी की गईं बीजेपी की कैंडिडेट माधवी लता ने चुनावी शेड्यूल आने के बाद शनिवार को कहा- हम बिल्कुल रेडी हैं. हमें दो महीने मिल गए हैं. हम बढ़िया स्पोर्ट खेलेंगे (अच्छा प्रदर्शन करने के संदर्भ में). हमें मजा आ रहा है. हम हर घर पहुंचेंगे, हर नागरिक से वोट मांगेंगे और उन्हें मतदान की अहमियत के बारे में समझाएंगे.  

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: ओवैसी के खिलाफ ताल ठोकने वाली BJP कैंडिडेट बोलीं- मजा आ रहा है, बढ़िया स्पोर्ट खेलेंगे!

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: मुंबई में कांग्रेस की न्याय यात्रा के बीच राहुल गांधी का जोश हाई!

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: PM के प्रचार को सुविधाजनक बनाने का हुआ प्रयास- चुनावी शेड्यूल पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर शनिवार (16 मार्च, 2024) को विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा. कर्नाटक के मंत्री, कांग्रेस के नेता प्रियांक खरगे ने सवाल उठाया कि आखिरी बार महाराष्ट्र में पांच चरण में कब मतदान हुआ था?


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिर्काजुन खरगे के बेटे ने आगे यह भी आरोप लगाया, "पूरे चुनावी शेड्यूल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार को सुविधाजनक बनाने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में पांच चरण में चुनाव होगा. ऐसा वहां आखिरी बार कब हुआ था?"

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: मुसलमानों संग गुलामों जैसा सलूक करती है कांग्रेस- पार्टी छोड़ने के बाद बोले असम के सांसद

एक दिन पहले पार्टी छोड़ने वाले असम से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने शनिवार को पूर्व पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि वह मुसलमानों के साथ ‘गुलामों’ जैसा व्यवहार करती है. उन्होंने इस्तीफे के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सीनियर नेता के निजी प्रतिशोध को जिम्मेदार ठहराया.


आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार न बनाए जाने पर निराशा जताते हुए अब्दुल खालिक ने दावा किया कि असम गण परिषद (एजीपी), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) समेत कई पार्टियां उनके संपर्क में हैं मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसी और पार्टी में शामिल होंगे या नहीं. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनावी तारीखों के ऐलान पर आप के संदीप पाठक ने कहा- ओडिशा में लड़ेंगे दोनों चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: इस बार तानाशाही-गुंडागर्दी के खिलाफ करें वोट- CM केजरीवाल की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह लोकतंत्र का महापर्व है. मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें. आप लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है. हमारी पार्टी जनता को सहूलियतें देती है. जहां-जहां आप के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं, वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें.

Lok Sabha Election 2024 Date Live: नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली में कब होगा चुनाव

दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा, जबकि नोएडा में मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा.

Lok Sabha Election 2024 Date Live: हैदराबाद में मतदान चौथे चरण में

हैदराबाद में मतदान चौथे चरण में 13 मई को होगा. हैदराबाद, जिसमें हैदराबाद लोकसभा सीट भी शामिल है, वहां कुल पांच लोकसभा सीटें शामिल हैं.

कब जारी होगा नोटिफिकेशन, कब तक नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार









































































कब क्या होगापहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरणचौथा चरणपांचवां चरणछठा चरणसातवां चरण
कब जारी होगा नोटिफिकेशन20 मार्च28 मार्च12 अप्रैल18 अप्रैल26 अप्रैल29 अप्रैल7 मई
नामांकन की अंतिम तारीख27 मार्च (बिहार के लिए 28 मार्च)4 अप्रैल19 अप्रैल25 अप्रैल3 मई6 मई14 मई
नामांकन की स्क्रूटनी28 मार्च (बिहार के लिए 30 मार्च)5 अप्रैल (जम्मू कश्मीर के लिए 6 अप्रैल)20 अप्रैल26 अप्रैल4 मई7 मई15 मई
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख30 मार्च बिहार के लिए 2 अप्रैल)8 अप्रैल22 अप्रैल29 अप्रैल6 मई9 मई17 मई
मतदान की तारीख19 अप्रैल26 अप्रैल7 मई13 मई20 मई25 मई1 जून
मतगणना4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून

 

जानें किस राज्य में कब और कितने चरण में होगा चुनाव






































































































































































































































































राज्यलोकसभा सीटेंकितने चरण में होगा चुनावमतदान की तारीखनतीजे
आंध्र प्रदेश25113 मई4 जून
अरुणाचल प्रदेश2119 अप्रैल4 जून
असम14319 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई4 जून
बिहार40719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून4 जून
छत्तीसगढ़11319 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई4 जून
गोवा217 मई4 जून
गुजरात2617 मई4 जून
हरियाणा10125 मई4 जून
हिमाचल प्रदेश411 जून4 जून
झारखंड14413 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून4 जून
कर्नाटक28226 अप्रैल, 7 मई4 जून
केरल20126 अप्रैल4 जून
मध्य प्रदेश29419 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई4 जून
महाराष्ट्र48519 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई4 जून
मणिपुर2219 अप्रैल, 26 अप्रैल4 जून
मेघालय2119 अप्रैल4 जून
मिजोरम1119 अप्रैल4 जून
नागालैंड1119 अप्रैल4 जून
ओडिशा21413 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून4 जून
पंजाब1311 जून4 जून
राजस्थान25219 अप्रैल, 26 अप्रैल4 जून
सिक्किम1119 अप्रैल4 जून
तमिलनाडु39119 अप्रैल4 जून
तेलंगाना17113 मई4 जून
त्रिपुरा2219 अप्रैल, 26 अप्रैल4 जून
उत्तर प्रदेश80719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून4 जून
उत्तराखंड5119 अप्रैल4 जून
पश्चिम बंगाल42719 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून4 जून
अंडमान निकोबार1119 अप्रैल4 जून
चंडीगढ़111 जून4 जून
दादर नगर हवेली और दमन दीव217 मई4 जून
जम्मू कश्मीर5519 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई4 जून
लद्दाख1120 मई4 जून
लक्षद्वीप1119 अप्रैल4 जून
दिल्ली7125 मई4 जून
पुड्डुचेरी1119 अप्रैल4 जून

 

महाराष्ट्र में कब और कितने चरण में होगा मतदान

































चरणतारीखसीट
पहला19 अप्रैल5
दूसरा26 अप्रैल8
तीसरा7 मई11
चौथा13 मई11
पांचवां20 मई13
बंगाल में कब और कितने चरण में होगा मतदान

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान होना है.













































चरणतारीखसीट
पहला19 अप्रैल3
दूसरा26 अप्रैल3
तीसरा7 मई4
चौथा13 मई8
पांचवां20 मई7
छठा25 मई8
सातवां1 जून9
उत्तर प्रदेश में कब-कब और किस चरण में होगा मतदान











































चरणतारीखसीट
पहला 19 अप्रैल8
दूसरा26 अप्रैल8
तीसरा7 मई10
चौथा13 मई13
पांचवां20 मई14
छठा25 मई14
सातवां1 जून13
Lok Sabha Election Dates: किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान



















































चरणतारीखसीटेंनतीजे
पहला19 अप्रैल1014 जून
दूसरा26 अप्रैल894 जून
तीसरा7 मई944 जून
चौथा13 मई964 जून
पांचवां20 मई494 जून
छठा25 मई574 जून
सातवां1 जून574 जून
किस राज्य में कब होगा विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है. जानिए किस राज्य में कब होगा विधानसभा चुनाव.








































राज्यविधानसभा सीटकितने चरण में होगा मतदानमतदान की तारीखचुनाव के नतीजे
आंध्र प्रदेश175113 मई4 जून
अरुणाचल प्रदेश60119 अप्रैल4 जून
सिक्किम32119 अप्रैल4 जून
ओडिशा147413 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून4 जून
आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में मतदान, अरुणाचल में पहले चरण में होगी वोटिंग

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में मतदान होगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.

बिहार में सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

बिहार में सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 4, दूसरे चरण में 5, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 5, पांचवें चरण में 5, छठे चरण में 8 और सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान होगा.

सातवें चरण में 57 सीटों पर होगा मतदान, 1 जून को होगी वोटिंग

सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

25 मई को छठे चरण की वोटिंग, 57 सीटों पर होगा चुनाव

छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी. इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, 49 सीटों पर होगी वोटिंग

पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे. 

चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग, 96 सीटों पर होगा चुनाव

चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी. इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 

7 मई को तीसरा चरण, 94 सीटों पर होगी वोटिंग

तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.

26 अप्रैल को दूसरा चरण, 89 सीटों पर होगा मतदान

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को आगाज, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे. 

आंध्र प्रदेश में में 13 मई को चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

अरुणाचल में 19 अप्रैल को चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. 

26 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

 


26 विधानसभा पर उपचुनाव होना है. बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा. 


 


 

284 पॉलिटिकल पार्टी को किया डिलिस्टेड और 253 को इनएक्टिव- चुनाव आयोग

राजनीतिक दलों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. 537 रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी पर हमने काम किया है. इनमें से 284 को लिस्ट से बाहर निकाला है और 253 को इनएक्टिव किया है. ये अलग-अलग तरह की सुविधाएं लेते हुए पॉलिटिकल पार्टी के माहौल को खराब कर रहे थे. 


 

⁠Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनावों में नहीं होने देंगे बाहुबल का इस्तेमाल, बोले सीईसी

सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा. चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे. उन्होंने कहा कि 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.

⁠Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: सीईसी राजीव कुमार बोले- '16 जून को खत्म होगा लोकसभा का कार्यकाल'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है.''

Lok Sabha Elections 2024 Dates: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले - 'विश्व मंच पर बढ़ाएंगे भारत की चमक'

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे, जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. उन्होंने कहा कि हर चुनाव को संविधान की ओर से सौंपी गई एक पवित्र जिम्मेदारी है. चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता पर अटल है. 


 

⁠Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: सीईसी बोले- साढ़े 21 करोड़ युवा, 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं. ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे. इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग, 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC राजीव कुमार बोले- 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नज़र है. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: CEC राजीव कुमार बोले- '2 साल तक की चुनाव की तैयारी'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं. सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है. 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं. उन्होंने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: शुरू हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इलेक्शन कमीशन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. सभी लोग विज्ञान भवन में मंच पर अपनी सीटों पर बैठ चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही समय में चुनावी तारीखों का ऐलान हो जाएगा.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: जम्मू-कश्मीर में भी हो सकता है विधानसभा चुनाव का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही चुनाव आयोग की ओर से चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों का भी ऐलान होना है. शनिवार (16 मार्च) को चुनावी तारीखों के ऐलान से कुछ दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई ये आखिरी बैठक कही जा सकती है. इस बयान के बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: बीजेपी में शामिल हुईं भजन गायक अनुराधा पौडवाल

भजन गायक अनुराधा पौडवाल शनिवार (16 मार्च) को बीजेपी में शामिल हो गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी और सरकार से जुड़कर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा कि इस सरकार का सनातन धर्म से बहुत गहरा रिश्ता है. सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं.


 





Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: सज गया चुनाव आयोग के दफ्तर में मंच

इलेक्शन कमीशन के दफ्तर में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए मंच तैयार हो चुका है. कुछ ही देर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनावी तारीखों का ऐलान करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: एक घंटे में होगा तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा. 





Lok Sabha Election Dates: पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव- कांग्रेस नेता अजय कुमार

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि हम चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने (बीजेपी) बीफ कंपनी, पाकिस्तान की कंपनियों और उन कंपनियों से भी पैसा लिया है जो डिफॉल्टर हैं. 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में कई बातें साफ हो जाएंगी. कब तक जनता को बेवकूफ बनाते रहोगे?

Lok Sabha Election Dates Live: YSRCP ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान हुआ है. 





Lok Sabha Election Dates Updates: खरगे के गढ़ से पीएम मोदी का चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ कलबुर्गी से करेंगे. मोदी का अपराह्न दो बजे कलबुर्गी के एनवी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. दो बार कलबुर्गी (गुलबर्गा लोकसभा सीट) का प्रतिनिधित्व कर चुके खरगे 2019 के आम चुनाव में यहां भाजपा के उमेश जाधव से 95,452 मतों से हार गए थे. कई दशक के राजनीतिक करियर में उन्होंने पहली बार चुनावी हार का सामना किया था. बीजेपी ने एक बार फिर जाधव को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ देर में दिल्ली में चुनाव की तारीखों (लोकसभा चुनाव 2024 के लिए) की घोषणा की जाएगी. हालांकि, चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही देश की जनता ने नतीजों की घोषणा कर दी है. देश ने 'अबकी बार 400 पार' की घोषणा की है और यहां नगरकुर्नूल में भीड़ इसका सबूत है.

Lok Sabha Election Dates: बीजेपी सांसद ने पार्टी ने दिया इस्तीफा

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डी को चिट्ठी लिखकर सूचित किया कि वह पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.





Lok Sabha Election Dates Live: चुनाव आयोग पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त

आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे. दोपहर 3 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 





Lok Sabha Election Dates Updates: जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा- पवन खेड़ा

लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारे (कांग्रेस के) एजेंडे को उजागर किया है. कांग्रेस गारंटी लेकर आई है. देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.'

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग को निष्पक्ष संस्था के तौर पर देखना चाहते हैं-आरजेडी प्रवक्ता

आरजेडी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा, हम चुनाव आयोग को एक निष्पक्ष संस्था के रूप में देखना चाहते हैं. जो नियुक्तियां की गई हैं वे सभी सरकार के निर्णय के अनुसार हैं, लेकिन उन्हें (चुनाव आयुक्तों को) यह समझना चाहिए कि वे 'वे 'पंच परमेश्वर' हैं. उन्हें अनुच्छेद 324 का पालन करना चाहिए, यानी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए. 

Lok Sabha Election Dates: पीएम मोदी ने शेयर की अपने 'परिवार' की वीडियो

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो का टाइटल 'मैं हूं मोदी का परिवार'. इस वीडियो में सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया है. 





Lok Sabha Election Dates Live: तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की मुलाकात

कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुलाकात हुई है. महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने बैठक को लेकर कहा, 'हमने आगामी चुनावों के लिए कैंपेन और शिवाजी पार्क में आगामी इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में चर्चा की.'

Lok Sabha Election Dates Updates: बंगाल में नहीं खेली जाएगी खून की होली- राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मेरी दो प्राथमिकताएं होंगी कि चुनाव में हिंसा और भ्रष्टाचार खत्म हो. मैं लोगों के लिए मौजूद रहूंगा. अब बंगाल खून से राजनीतिक 'होली' की इजाजत नहीं मिलेगी."





Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए हर कोई दृढ़- आरजेडी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'इस बार देश के लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लगेंगे. हर कोई बीजेपी को हटाने के लिए दृढ़ है.'

Lok Sabha Election Dates: चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले क्या बोले चुनाव आयुक्त?

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. देश को लोकसभा चुनाव का शेड्यूल आज दोपहर 3 बजे मिल जाएगा.'





Lok Sabha Election Dates Live: घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी.

Lok Sabha Election Dates Updates: चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले शिवकुमार के बयान से हड़कंप

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीएस के नेता कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले उनके इस बयान से सियासी हड़कंप मच गया है. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले आंध्र का सरकारी कर्मियों को तोहफा

लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया. विशेष मुख्य सचिव (वित्त) शमशेर सिंह रावत ने एक जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने के वास्ते शुक्रवार रात एक सरकारी आदेश जारी किया.

Lok Sabha Election Dates: कहां देखें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं. एबीपी न्यूज की वेबसाइट abplive.com पर आपको चुनाव की सारी डिटेल्स मिलेंगी. इसके अलावा चुनाव आयोग के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी आपको अपडेट्स मिलेंगे. 


 

Lok Sabha Election Dates Live: पिछली बार कितने वोटर्स बढ़े?

1952 में जब देश में पहली बार चुनाव हुए थे, तो 17.32 करोड़ वोटर्स थे. पिछली बार जब 2019 में चुनाव हुआ तो वोटर्स की संख्या 91.20 करोड़ थी. इस साल 97 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पिछली बार की तुलना में इस बात छह करोड़ मतदाता बढ़ गए हैं.

Lok Sabha Election Dates Updates: बीजेपी ध्रुवीकरण कर रही- जयराम का आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हमने 25 गारंटी दी है. बीजेपी ध्रुवीकरण और भेदभाव की रणनीति अपना रही है. मोदी-अडानी घोटाले की तरह चुनावी बॉन्ड घोटाला भी एक बड़ा घोटाला है. यह जबरन वसूली है. ईडी जबरन वसूली निदेशालय बन चुका है. हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस (चुनावी बांड) की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: राहुल की न्याय यात्रा कल होगी समाप्त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 17 मार्च यानी रविवार को समाप्त हो जाएगी. इसकी वजह ये है कि आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा और फिर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

Lok Sabha Election Dates: चुनाव आयोग को होना चाहिए निष्पक्ष- अधीर रंजन

चुनाव आयोग के जरिए निष्पक्ष चुनाव करवाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. इसे किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए. जब आचार संहिता लागू होती है तो सत्ताधारी दल मतदाता को लुभाने की कोशिश करता है. चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए.'

Lok Sabha Election Dates: आचार संहिता क्या होती है?

जिस दिन चुनाव की तारीखों की घोषणा होती है उसी दिन चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू करता है. एमसीसी के जरिए राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बताया जाता है कि उन्हें रैलियों, भाषणों, चुनावी घोषणापत्र आदि में किस तरह का आचरण करना है. उन्हें किसी भी तरह की गलत बयानबाजी से रोका जाता है.

Lok Sabha Election Dates Live: किसके-किसके बीच है मुकाबला?

लोकसभा चुनाव मुख्य तौर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के बीच है. इंडिया के लिए इस चुनाव को करो या मरो कहा जा रहा है.

Lok Sabha Election Dates Updates: कितने लोग करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल?

लोकसभा चुनाव 2024 में 12 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग होने वाली है. इस बार 97 करोड़ लोग अपने मतदान का इस्तेमाल करने वाले हैं. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: पिछली बार कितने चरणों में हुआ मतदान?

2019 में हुए लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे. देश के बड़े राज्यों में तीन से चार चरणों में और कुछ राज्यों में सात चरणों में वोटिंग हुई थी. बीजेपी को उस चुनाव में 303 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी.

Lok Sabha Election Dates: पिछली बार कब हुआ तारीखों का ऐलान?

पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी. ऐसे में इस बार भी वोटों की गिनती मई में हो सकती है.

Lok Sabha Election Dates Live: कितने बजे किया जाएगा तारीखों का ऐलान?

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग के अधिकारियों के जरिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें तारीखों का ऐलान किया जाएगा और पूरा शेड्यूल बताया जाएगा. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

Lok Sabha Election Dates Updates: कब खत्म हो रहा है मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल?

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव करवाए जा रहे हैं, ताकि सत्ता का हस्तांतरण हो सके. 

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: कितने चरणों में हो सकता है चुनाव?

सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में करवाए जा सकते हैं. यूपी और बिहार में 6 से 7 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि पूर्वोत्तर भारत में एक चरण में वोट डाले जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में 2 से 3 चरण में, दिल्ली-पंजाब में 1 चरण में, हरियाणा में 1 चरण में वोटिंग हो सकती है.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: किन राज्यों के चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान?

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का भी ऐलान कर सकता है.आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. ऐसे में इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है.

Lok Sabha Election Dates: कांग्रेस को जवाब देने का इंतजार कर रहे लोग: अनुराग ठाकुर

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के फैसले पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आचार संहिता लगे और जल्द से जल्द चुनाव हो. हिमाचल की जनता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोट करेगी. लोग पिछले 15 महीनों में किए गए झूठे वादों के लिए राज्य सरकार को करारा जवाब देने का इंतजार कर रहे हैं.'





आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

18वीं लोकसभा के लिए चुनावी तारीखों का आज यानी शनिवार (16 मार्च 2024) को भारतीय चुनाव आयोग ऐलान करेगा. दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Date Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों मे होगा. चुनाव आयोग (ईसी) ने यह ऐलान शनिवार (16 मार्च, 2024) को किया. ईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आम चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए एक जून को वोट डाले जाएंगे. आगे नतीजों की घोषणा चार जून, 2024 को होगी.


दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्तों (ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू) के साथ जॉइंट पीसी में बताया कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है लेकिन आयोग ने दो साल में इसे लेकर बड़ी तैयारी की है. ईसी ने देश के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी या एसपी से बात की है और तमाम स्तरों पर व्यापक तैयारी की है.


पीसी के दौरान सीईसी बोले- इस बार 97 करोड़ के लगभग (96.8 करोड़) पंजीकृत मतदाता हैं, जबकि देश में 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम और चार लाख वाहन की व्यवस्था है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और चुनाव में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चुनाव में धन बल और बाहुबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं. हमें पूरा विश्वास है कि सबकी भागीदारी से चुनाव आयोग यादगार, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने में कामयाब होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.