Lok Sabha Election 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (10 मई 2024) को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई हमले किए. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा हैं. उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी.”


लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, ''आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भी अपनी राजनीति बदलनी होगी और ऐसा करना होगा. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं और मैं यह बात कांग्रेस पार्टी से होते हुए कह रहा हूं.''


'दो-तीन फाइनेंसरों के हाथों में असल शक्ति'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजा होने का आरोप लगाते हुए गांधी ने दावा किया कि मोदी कुछ फाइनेंसरों का मुखौटा हैं. राहुल ने कहा, ''मोदी जी राजा हैं, मैं सच कह रहा हूं. वह प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह एक राजा हैं. उनका मंत्रिमंडल, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है. वह 21वीं सदी के राजा हैं और दो या तीन फाइनेंसरों के सामने हैं जिनके पास वास्तविक शक्ति है."


'मोदी नहीं बनेंगे फिर से प्रधानमंत्री'


उन्होंने पीएम मोदी को बहस की चुनौती भी दी. राहुल गांधी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 180 से अधिक सीटें नहीं जीतेगी. नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. अगर आप चाहें तो मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि नरेंद्र मोदी वापस नहीं आएंगे.


'मेरी सत्ता में नहीं है कोई दिलचस्पी'


राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उन्हें सत्ता की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं इसमें (सत्ता) पैदा हुआ हूं और इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है लेकिन मेरे लिए यह जनता की मदद करने का एक उपकरण मात्र है.


जाति आधारित जनगणना का किया वादा


राहुल गांधी ने कहा कि जब इंडिया ब्लॉक की सरकार सत्ता में आएगी तो वे जाति आधारित जनगणना का आदेश देंगे. अगर देश को मजबूत करना है, तो 90 फीसदी को शामिल किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता. अगर आप कहते हैं कि ये 90 फीसदी लोग नौकरशाही, खेल, मीडिया, न्यायपालिका और यहां तक कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी नहीं आएंगे, तो आप कौन सी महाशक्ति बनेंगे. क्या आप 10 प्रतिशत आबादी को महाशक्ति बनाना चाहते हैं?


ये भी पढ़ें


Asaduddin Owaisi: 'सालार का बेटा है, तोप है छोटा, अगर शुरू हो गया तो तुम्हारा...', असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को दिया ये चैलेंज