Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चंद्र शेखर आजाद नगीना सीट से नामांकन कर चुके हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर कविता पोस्ट की है. इस कविता में दुश्मन से मोहब्बत का जिक्र भी है. चंद्र शेखर आजाद को उम्मीद थे कि अखिलेश यादव विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ से उन्हें नगीना सीट से टिकट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चर्चा है कि टिकट न मिलने के बाद चंद्र शेखर ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और नगीना से पर्चा भरा है. अब वह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.


आजाद ने जो कविता शेयर की है, उसमें मुश्किल, रास्ते, दुश्मन से मोहब्बत और न बिकने की बात हुई है. सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि इस कविता के जरिए आजाद ने गुस्सा जाहिर किया है.






क्यों नाराज हुए चंद्रशेखर?

महीने भर पहले राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूटा था. तब खबरें थीं कि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि, आजाद ने ऐसा कुछ किया नहीं और गठबंधन का हिस्सा बने रहे. शायद उन्हें अपने लिए एक सीट की उम्मीद थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश ने जब नगीना सीट से मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया तो चंद्रशेखर के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इसी सीट से पर्चा भर दिया.


अखिलेश से छिटके छोटे दल

पल्लवी पटेल और जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव से नाराज हैं. जयंत तो काफी पहले ही एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुके हैं, जबकि पल्लवी पटेल भी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में जगह तलाश रही हैं. तीनों स्थानीय दलों के नेता लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे. अखिलेश ने मांग नहीं मानी तो गठबंधन टूट गया. इसके बाद सबकी स्थिति अलग-अलग है. जयंत चौधरी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा बन चुके हैं. चंद्रशेखर आजाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और पल्लवी पटेल नया साथी तलाश रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Election 2024: पांच साल में 4 गुना बढ़ी अल्मोड़ा से BJP उम्मीदवार अजय टम्टा की आय, जानिए कितनी है कुल संपत्ति