Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पलिया इलाके में एक बस में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दबंगों ने पलिया नगर के बीजेपी अध्यक्ष उदयवीर सिंह सहित उनके समर्थकों के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि बस गोरी फंता से पलिया आ रही थी.


यूपी तक के मुताबिक, पलिया के भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह अपने साथियों के साथ गोरी फंता से पलिया आ रहे थे. उसी दौरान बस में सीट को लेकर दूसरे पक्ष से उनकी बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीजेपी नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह सहित उसके समर्थकों के साथ मारपीट कर दी. बस मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद भाजपा के नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह के सहयोगी ने खबर वायरल करने वाले पत्रकार के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने बस में हुई मारपीट के मामले में केस दर्ज किया. इसके बाद पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भाजपा नेता और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. 


एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली थी कि आपस में कहासुनी हुई है तो उसी को लेकर मारपीट की. जिसमें कुछ लोगों के सिर फट गए हैं. लोगों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि लखीमपुर खीरी सीट पर चौथे चरण में वोटिंग हुई थी. यहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अजय मिश्र टेनी चुनावी मैदान में हैं साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्कर्ष वर्मा और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अंशय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं.