Shani Vakri 2024: शनि देव (Shani Dev) न्याय के दाता हैं जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि ग्रह किसी भी राशि में धीमी गति से चलता है. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं और जल्द ही वक्री होने वाले हैं.


शनि देव कुंभ राशि में 29 जून, 2024 को वक्री (Shani Vakri Date 2024) हो जाएंगे. शनि 15 नवंबर,2024 इसी राशि में उल्टी चाल चलेंगे. ज्योतिष शास्त्र में, शनि की वक्री अवस्था को अशुभ माना जाता है. 


माना जाता है कि इस दौरान लोगों को  वित्तीय परेशानी,स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, कानूनी विवाद और पारिवारिक कलह जैसी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं कि शनि की वक्री अवस्था के दौरान किन राशियों को सावधान रहना होगा.


मेष राशि  (Aries)


शनि देव वक्री होकर मेष राशि वालों को बहुत परेशान करने वाले हैं. शनि की वजह से आपके हर काम में बाधा आएगी. आपको धन की भारी हानि हो सकती है. करियर में कई तरह की अड़चनें आएंगी. पति-पत्नी के बीच मतभेद हो सकते हैं. आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है. कुछ लोगों की सेहत भी खराब हो सकती है.


वृषभ राशि (Taurus)


शनि की उल्टी चाल वृषभ राशि वालों के लिए बहुत अशुभ रहने वाली है. शनि वृषभ राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र को प्रभावित करेंगे. इसकी वजह से आपके जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे. आपका जीवन चुनौतियों से भर जाएगा. ऑफिस में तनावपूर्ण माहौल रहेगा. व्यापार में नुकसान हो सकता है. 


मकर राशि (Capricorn)


शनि के वक्री होने से मकर राशि वालों की मुश्किलें बहुत बढ़ेंगी. आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस राशि के जो लोग व्यापार में हैं उन्हें भी धन की हानि हो सकती है. शनि के वक्री होने का सेहत पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस अवधि में आपको सावधान रहना चाहिए.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि के लोग शनि देव की वक्री अवस्था से परेशान रहेंगे. इस राशि के लोगों को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कष्ट उठाने पड़ सकता हैं. ऑफिस में आपका काम बिगड़ सकता है जिसकी वजह से बॉस की भारी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. आपका कोई भी काम आराम से नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


समझदारी से कैसे रखें अपनी बात? जानें अपनी बात मनवाने के 5 बेहतरीन तरीके


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.